(आप अगर फ्रिज खरीदने
का सोच रहे है तो इन बातो
का विशेष ध्यान रखे )
गर्मी मे आप फ्रिज लेने को सोच रहे है, तो खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुसार बाजार मे विभिन्न ब्रांड के विभिन्न फीचर्स और आकार मे उपलब्द है।
1 . आप का फ्रिज कैसा होना चाहिए |
आजकल बाजार मे बहुत सारे फ्रिज मिलेंगे लेकिन यह जरूरी नही की वे सभी आपके लिए हो | आजकल बाजार मे सिंगल डोर फ्रिज, डबल डोर , टॉप फ्रीजर ,बॉटम फ्रिजर, साइड बाय साइड फ्रिजर , बिल्ट इन फ्रिजर जैसे फीचर्स वाले फ्रिज उपलब्द हैं |
2 . सबसे पहले स्टार रेटिंग का ध्यान रखें |
आप अगर फ्रिज खरीदे तो स्टार रेटिंग देखकर खरीदे यानि जितने ज्यादा स्टार उतनी बिजली की कम खपत होगी | जितने समय मे एक स्टार रेटिंग वाला फ्रिज 100 रुपये की बिजली खपत करेगा उतने समय मे पाँच स्टार रेटिंग वाला फ्रिज 60 रुपये की बिजली खपत करेगा |
आजकल बाजार मे एक स्टार से लेकर पाँच स्टार तक के फ्रिज बाजार मे उपलब्द हैं | आजकल बाजार मे इन्वर्टर तकनीक पर आधारित फ्रिज उपलब्द हैं जो 5 स्टार रेटिंग के मुकाबले 15 से 30 फीसदी ज्यादा एनर्जी सेविंग करते हैं |
3 . स्पेस के अनुसार फ्रिज चुने।
फ्रिज ऐसा चुने कि आपके घर के दरवाजे से आसानी से अंदर आ सके और किचेन मे आसानी से सेट हो सके | इसके अलावा रोजाना खोलने मे कोई दिक्कत न हो क्योकि छोटे घरों मे फ्रिज रखने मे काफी दिक्कत होती हैं |
4 . क्षमता के अनुसार फ्रिज का चुनाव करना।
छोटे से लेकर बड़े साइज तक की रेंज में फ्रिज बाजार मे आसानी से आपको मिल जायेंगे लेकिन आपके घर मे अगर 3 से 4 लोग हैं तो आपके लिये 190 से 250 लीटर तक की क्षमता वाला फ्रिज सही होगा | अगर परिवार बड़ा है तो आप अपनी परिवार की संख्या के अनुसार फ्रिज का चुनाव कर सकती हैं |
5 . स्टाइल और डिजाइन के अनुसार फ्रिज का चुनाव |
आजकल बाजार मे तरह तरह के स्टाइल और डिजाइन के फ्रिज उपलब्द है जैसे सिंगल और डबल डोर वाले फ्रिज| किचन को सुंदर लुक देने के लिए फ्रिज के अनूठे डिजाइन मिलेंगे|अच्छा लुक देने के लिए आजकल ब्रांड फ्लोरल प्रिंट के फ्रिज बाजार मे आ रहे हैं जो देखने मे स्टाइल लगते हैं |
6 . वैरायटी के अनुसार फ्रिज का चुनाव |
टेक्नोलॉजी की इस दुनिया मे वैरायटी की कोई कमी नही है|इसमें सिंगल डोर, डबल डोर, साइड बाइ साइड, टॉप फ्रीजर एंड बॉटम फ्रीजर फ्रिज और फ्रीजर लेस फ्रिज उपलब्द है|
यदि आपको फ्रीजर की जरुरत नही है तो आप बिना फ्रीजर वाला फ्रीज ले सकती हैं | साथ ही कई फ्रिज एंटी - बैकटीरियल एयरटाइट गैस्केट के साथ आ रहे हैं जिनमे फ्रिज मे रखे खाने को बाहरी कीटाणु और बैकटीरिया प्रभावित नही कर पाते हैं |
7 . जरूरी फीचर्स |
फ्रिज का करते समय हमेशा उसकी क्षमता, कंप्रेसर, कूलिंग सिस्टम, एयर फिल्टरेशन सिस्टम, बिजली की खपत और वारंटी का समय आदि का खास तौर पर ध्यान देना चाहिए |
इसके साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि बिजली जाने के बाद उसकी कूलिंग कितनी देर तक बनी रहती हैं|इन सभी बातों को ध्यान मे रखकर फ्रिज खरीदेगें तो आपको इसका अच्छा परिणाम मिलेगा |