G लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
G लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

अपने डेटा को सुरक्षित रखने के कुछ आसान तरीके

How to keep your data safe


अगर आपके मोबाइल फोन का डेटा भी तेजी से खत्म हो रहा है तो इन 7 तरीकों से अपने डेटा को बचा सकते है। आइए आपको डेटा सेव करने के 7 मजेदार और जरूरी तरीके बताते है। 

apane deta ko kaise rakhe surakshit


आप सभी तो जानते ही होंगे कि इंटरनेट डेटा पैक के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि हाई स्पीड इंटरनेट डेटा पैक कई यूजर्स की पहुंच से काफी दूर चले गए  है। डेटा पैक की बढ़ती कीमतें तो यूजर के कंट्रोल से बाहर हैं। लेकिन आप चाहें तो सात तरीकों से डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। 

लोगो को जागरूक करने के लिए हर साल 28 जनवरी को 'डेटा प्रोटेक्शन डे' सेलिब्रेट किया जाता है। बस इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके साथ डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके शेयर करने जा रहें हैं, जिससे आपका डेटा भी रहेगा सुरक्षित।





डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके (Some important ways to keep data safe) :-


1.   एंड्रॉयड में डेटा पर मैनुअल कैप। 

Internet deta को सेव करने के लिए आप मोबाइल पर मैनुअल कैप लगा सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन की 'Setting' मे जाए। यहां 'Network और Internet' में मौजूद डेटा यूसेज में जाएं। फिर 'डेटा वॉर्निंग एंड लिमिट' और 'सेट डेटा वॉर्निंग' पर क्लिक करें। यहां आपसे 1 जीबी तक डेटा लिमिट सेट करने के लिए पूछा जाएगा। आप चाहें तो स्पेसिफिक कैरियर पे भी लिमिट को सेट कर सकते हैं। आप अपने डेटा यूसेज में 'डेटा सेवर' को इनेबल करके भी डेटा बचा सकते हैं।




2.   आईफोन में डेटा पर मैनुअल कैप। 

आईफोन में आप 'Setting' आपशन से मोबाइल डेटा  में जाकर ये देख सकते हैं कि वर्तमान समय में आप कितना डेटा  इस्तेमाल कर चुके हैं। यहां आपको वर्तमान समय रोमिंग टोटल भी दिख जाएगा। यहां से आप किसी भी ऐप पर 'Internet deta' के एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं। स्ट्रीमिंग ऐप्स पर डेटा को बंद करना यहां एक अच्छा विकल्प होगा।




3.   गूगल क्रोम । 

ज्यादातर लोग वेब ब्राउजर के रूप में 'Google Crome' का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं कि 'Google Crome' में बिल्ट इन डेटा सेविंग टूल उपलब्ध होता है। इसके लिए 'Google Crome' की सेटिंग्स से डेटा सेवर में जाएं और 'use deta sever' को ऑन कर लें।




4.   इंटरनेट डेटा और वाई -फाई । 

आज के समय में शॉपिंग सेंटर्स से लेकर शॉपिंग मॉल, ट्रांसपोर्टेशन हब और कैम्पस सभी जगहों पर Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध होती है। इसके बावजूद यूजर अपने फोन का इंटरनेट डेटा चालू रखते हैं। आप ऐसी जगहों पर Wi-Fi की सुविधा का भरपूर लाभ उठा सकते हैं और अपना इंटरनेट डेटा पैक बचा सकते हैं।




5.   गूगल प्लेस्टोर । 

कई लोग अपने 'Google play store' में ऑटो अपडेट होने वाली ऐप्स को मोबाइल इंटरनेट डेटा पर रखते हैं। उन्हें ये पता ही नहीं चल पाता कि उनका डेटा कब किस ऐप पर खर्च हो गया। ऐसे में आपको 'Google play store' में अपडेट होने वाली ऐप्स को 'wi-Fi' मोड पर रखना चाहिए।




6.   बैकग्राउंड ऐप्स । 

यूजर जब भी अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसके बैकग्राउंड में कई सारे ऐप्स एक्टिव रहते हैं। इन पर भी आपको बहुत सारा डेटा खर्च होता है। उदाहरण के लिए 'Google Play' और एप्पल का 'App Store' नए अपडेट और नए मैसेजिस की जांच करता रहता है। इसी तरह सोशल मीडिया ऐप्स भी ऐसे अपडेट को puse करता है। इसलिए आपको ऑटोमेटिक सिंकिंग से ऐसे ऐप्स को स्टॉप कर देना चाहिए।




7.   एचडी वीडियो। 

फोन में स्ट्रीम होने वाले HD video भी मोबाइल डेटा को तेजी से खत्म करते हैं। एक घंटे का HD video बड़ी ही आसानी से 2 GB डेट को खत्म कर सकता है। इसलिए आपको स्टैंडर्ड डेफिनेशन वाले वीडियो देखने चाहिए न कि HD video को। फोन की Display बहुत बड़ी नहीं होती है, इसलिए स्टैंडर्ड क्वालिटी वाले वीडियो इस पर आसानी से देखे जा सकते है|






इंटरनेट स्पीड को बढ़ाये चुटकियों मे

Increase internet speed in a jiffy



दोस्तो इंटरनेट आज के समय मे सभी लोगों की जरूरत  बन चुका है और आज के समय मे हम सभी लोग  4G जैसे Fast इंटरनेट नेटवर्क का उपयोग कर रहे है। लेकिन फिर भी बहुत से लोगो को अपने इंटरनेट स्पीड से काफी शिकायत रहती हैं क्योंकि उनके एंड्रॉइड फोन और कंप्यूटर या लैपटॉप में 4G डाटा स्पीड काफी कम आती है या फिर काफी Slow रहती है।


लेकिन क्या आप जानतें हैं कि आप अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा भी सकतें हैं और इसके बहुत सारे उपाय  भी है। लेकिन हम आपको यहाँ पर मात्र 12 उपायों के बारे मे जानकारी देंगे। 



तो चलिए इसके बारे में अब विस्तार से जान लेते है कि अपने इंटरनेट स्पीड को कैसे बढ़ा सकतें हैं। लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी हैं कि जैसे......


1.  Internet Speed क्या है ?

2.  Internet Speed कैसे काम करती है ?

3.  Internet की Speed कम क्यों होती है ?


इन तीन टॉपिक के बारे मे जानने के बाद ही हम इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के विषय मे जानेंगे। 



तो चर्चा करते सबसे पहले topic पर कि "Internet Speed क्या है ?"..... 



Internet Speed वह स्पीड होती है जिसके द्वारा  आप इंटरनेट  की मदद से deta को तेज़ी से Transfer करते है या फिर Receive करते हैं। इसको इस प्रकार समझा जा सकता है कि अगर आप के इंटनेट की स्पीड 5Mbps है तो आप 1 Second में 5mb डेटा को Receive कर रहे है। 

यह सभी को मालूम है कि इंटरनेट  की  स्पीड को  Bytes  Per  Second में  मापा  जाता  है और  इसको  मापने  के लिए आपको  "Internet  Speed  Test  Toolकी  मदद लेनी  पड़ती है। तो अब  आप  समझ  गए  होंगे कि  इंटरनेट स्पीड क्या है ?




अब हम बात करते हैं कि "Internet Speed कैसे काम करती है?"........ 

इंटरनेट स्पीड Wire और Wireless माध्यम से हम  तक  पहुँचती है। और इसकी क्षमता Bandwidth पर ही निर्भर करती है। इसको आप इस प्रकार से समझिए,  मान लेते है कि आपके इंटरनेट की स्पीड 2 Mbps की  है और आपको 5 Mbps की कोई फ़ाइल डाउनलोड करनी है। 

तो ऐसे में आपके Bandwidth की क्षमता को  केवल 2Mb को 2 सेकेंड के समान को लेकर आने की है तो उसको 8 Mb की फ़ाइल लाने में 8 सेकेंड का समय लगेगा। तो आपने अब यह भी जान लिया कि इंटरनेट स्पीड कैसे काम करती है?




अब हम बात करते हैं कि "Internet की Speed कम क्यो होती है ?"....... 



धीरे इंटरनेट स्पीड के कई कारण होते है जैसे कि यूजर की Capacity के मुकाबले कम Bandwidth का मौजूद होना हो सकता है या फिर गलत APN का प्रयोग करना हो सकता हैं या आपके मोबाइल में अच्छे और तेज़ इंटरनेट सपोर्ट करने वाले हार्ड्वेयर का न होना भी हो सकता हैं। लेकिन और भी कई ऐसे कारण होते है जिनके वजह से आपके मोबाइल या  कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट की स्पीड Slow हो जाती है। जैसे  कि कम Low Preference Network 2g का होना, सर्वर का Down होना, Bandwidth की कमी होना, स्पीड लिमिट का सेट होना या फिर Low क्वालिटी के Router का होना।

ये सभी मुख्य कारण है। अगर आप धीमी इंटरनेट स्पीड को  महसूस कर रहे है तो आप अपने इंटरनेट प्लान और  Bandwidth की जाँच अपने इंटरनेट Operator के  द्वारा ज़रूर करवानी चाहिए |




तो चलिए इतना सब कुछ जानने के बाद अब हम सबसे जरूरी टॉपिक "Internet Speed को कैसे बढ़ाये" के बारे बताते हैं।

अगर आपके एरिया या आपके इंटरनेट प्लान की स्पीड 2 Mbps की है तो ऐसा कतई नही हो सकता है कि आप इंटरनेट की स्पीड को 10 mbps तक बढ़ा सकें।लेकिन हाँ यदि आपके इंटरनेट की स्पीड आपके द्वारा लिए गए प्लान से कम आ रही है तो आप अपने उस लिए गए प्लान के मुताबिक इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते है। तो चलिए जानते है कि आप किन आसान तरीको को फॉलो करके मोबाइल या कंप्यूटर में  इंटरनेट स्पीड को बढ़ाया जा सकता है।...... 



1.  APN settings को सही करके। 

आपके मोबाइल में  इंटरनेट चलने के लिए APN सेटिंग बहुत महत्वपूर्ण सेटिंग है। अगर आपके इलेक्ट्रॉनिक Device में सही APN नहीं सेट होगा तो आपका इंटरनेट धीमे या फिर बिलकुल बंद हो  सकता है।

तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर अपने APN को चेक करे और उसको Default RESET कर दे। ताकि यदि कुछ सेटिंग्स में गड़बड़ी हो  तो वो खुद ब खुद सही हो जाए।




2.  Mobile या Computer में ads blocker  का उपयोग करके। 

मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप पर Internet Browse करते  समय आपने Ads को तो ज़रूर  देखा होगा जो कि Video या Image के Form में होते है और लोड होने के लिए इंटरनेट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते है।

ऐसे में आपका Main Page बहुत धीरे लोड होता है जिसके कारण आपको Slow इंटरनेट का एहसास  होता है। 

अगर आप Ads Blocker का उपयोग करते हैं। तो  आपके ब्राउज़र में Ads लोड नही होगी, जिसके कारण आपका इंटरनेट आपके Actual Web Page को  fast लोड करेगा और आपको फास्ट इंटरनेट का  एहसास होगा।




3.  Device को Change करके। 

गर आप आज के नये समय मे पुराने डिवॉइस को  इस्तेमाल कर  रहे हैं तो उनमें लगे Components भी पुराने  और Low  कैपेसिटी के होंगे, जो की शायद आज के नये  समय की जरूरत के हिसाब से Slow हो  सकते है।

जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक डिवॉइस की Network Strength की  क्षमता कम हो या फिर उसके अंदर का लगा Modem आज के समय के इंटरनेट स्पीड को न संभाल पा रहा हो।

ऐसे में भी आपको अपने Device में Slow इंटरनेट स्पीड की प्रॉब्लम महसूस होगी। तो ऐसे मे आप अपने पुराने  मोबाइल Device को चेंज कर दे।




4.  फालतू Apps को delete करके। 

अगर आपके मोबाइल के कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद है  जिनका उपयोग आप अपने जीवन मे रोज नही करते है  और केवल जरूरत पड़ने पर ही करते है तो आप उन ऐप्स को अनइंस्टाल कर दे।

क्योकि यह आपके इंटरनेट का रेगुलर इस्तेमाल करते रहते है। तब भी जब आप उन ऐप्स को इस्तेमाल नही  कर रहे होते और ऐसे में भी आपका इंटरनेट Slow हो  जाता है।

तो आप फालतू ऐप्स को अनइंस्टाल करके भी अपने इंटरनेट स्पीड को कुछ हद तक बढ़ा सकते है। इसके साथ आपके Device में स्पेस भी खाली होगा। 





5.  Background ऐप्स को बंद करके। 

आप अक्सर जब भी फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स का  उपयोग करते है तब उनको बैकग्राउंड में Open छोड़ देते है। 

ऐसे में जब आप कुछ अन्य काम या Web Browsing कर रहे होते है तब भी आपको Slow इंटरनेट स्पीड का एहसास होता  है।

क्योंकि बैकग्राउंड में रन कर रही फेसबुक जैसी ऐप्स आपके  इंटरनेट डाटा का अधिक इस्तेमाल कर रही होती है।

ऐसे में आप अपने मोबाइल के बैकग्राउंड ऐप्स को Close करके भी इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते है। हो सके तो सेटिंग्स में जाकर उनको Force Stop कर दे ताकि वह ऐप्स पूरी तरह  से बंद हो जाए।




6. Data Management ऐप्स का उपयोग   करके। 

आज के समय मे बहुत से डाटा मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर  फ्री में उपलब्ध है जिसकी मदद से आप यह जान सकते  है कि कौन सी मोबाइल ऐप्स ज्यादा इंटरनेट डाटा को Consume कर  रही है। और  डाटा  मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर  की  मदद  से  आप  उनके  डाटा  के Consumption पर लिमिट लगा सकते है या पूरी  तरह से बंद कर सकते है। यह भी आपके मोबाइल की  इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने में सहायता करता है।




7.  Fast browser का इस्तेमाल करके। 

आपको हमेशा एक अच्छा और Fast वेब ब्राउज़र ही  इस्तेमाल  करना  चाहिए  क्योंकि  वो  Browser Optimized होते है और वेब Pages को फास्ट  लोड करते है। जिससे कि आपको फास्ट इंटरनेट स्पीड  का अनुभव मिलता है।

अगर आप क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो उसको Update कर ले और उसके सेटिंग्स में जाकर  Light Mood को Enable कर दे।

इससे आपके मोबाइल में वेब Pages फास्ट ओपेन  होगी और आपको इंटरनेट स्पीड भी अच्छा मिलेगा।




8.  Cache clear करके। 

जब भी आप किसी प्रकार के वेब Page को अपने ब्राउज़र या ऐप्स में खोलते है तो उन Pages के    Cache Browser में स्टोर हो जाते है।

जो कि अधिक बढ़ जाने पर आपके इंटरनेट की स्पीड  पर असर डालने लगते है इसलिए आप हमेशा समय  समय पर ब्राउज़र सेटिंग्स में जाकर Clear Cache  और Clear Cookies ज़रूर करे। ताकि आपको  हमेशा फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती रहे।




9.  Best Network preference select   करके। 

अगर आपका नेटवर्क 2G पर सेट है, तो ऐसे में भी आपको  इंटरनेट की स्पीड Slow हो जाती है।

तो आप अपने नेटवर्क को सेटिंग्स में जाकर 3G या 4G नेटवर्क Preference पर सेट कर दे, ताकि आपको  फास्ट इंटरनेट स्पीड मिले। 




10.  सिम को Upgrade करके। 

यदि आप 4G के समय मे भी 2G या 3G नेटवर्क का  इस्तेमाल कर रहे है तो आज ही  अपने सिम  को 4G  में Upgrade करवा ले, ताकि आपको High इंटरनेट स्पीड  मिल सके।

क्योंकि 3G और 2G के मुकाबले आज के समय मे 4G सबसे फास्ट नेटवर्क है और इसमे इंटरनेट स्पीड  आपको 6 से 12 Mbps की आसानी से मिल जाती है।




11.  मोबाइल में Virus Scanner को इंस्टाल   करके। 

Virus Scanner एक बहुत बड़ा फैक्टर है इंटरनेट स्पीड  को बढ़ाने के लिए क्योंकि जब भी आप अपने  फोन में इंटरनेट ब्राउसिंग कर रहे होते है तो कई बार  बैकग्राउंड में Unwanted प्रोसेस होने लगते है जो कि  आपके इंटरनेट resources का उपयोग करते है और  आपके मोबाइल में  Unwanted फ़ाइल को  Secretly Download कर  देते है।

ऐसे में Virus Scanner आपके मोबाइल को Safe  रखता है और सभी Unwanted ऐप्स और Process को ब्लॉक कर देता है तथा इसके साथ साथ आपके ब्राउज़र में Virus वाले वेब Pages को भी ओपेन होने से रोकता है। जिसकी  वजह से आपको Web Browsing करते वक़्त फास्ट इंटरनेट स्पीड का  अनुभव होता है।




12. Ram और Internal Memory को खाली   करके।

किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर डिवॉइस को फास्ट चलने के  लिए उसमे उचित रैम और इंटर्नल मेमोरी का होना बहुत  जरूरी है।

अगर आपके फोन का Storage फुल हो गया है या फिर 20% से कम रह गया है तो ऐसे में आपका फोन Slow काम  करने लगता है।

क्योंकि इसका Direct असर आपके फोन के रैम पर पड़ता है तथा मोबाइल में अधिक ऐप्स मौजूद होने से रैम की मेमोरी भी  अधिक इस्तेमाल होती है। जिसके  कारण आपका मोबाइल Device Slow होने लगता है। 

और जब Device Slow काम करेगा तो इंटरनेट स्पीड पर  भी इसका सीधा असर होगा और वो भी  Slow काम करेगा, क्योकि इंटरनेट भी आपके  मोबाइल में मौजूद रैम का कुछ हिस्सा Process के  लिए इस्तेमाल करता है।




ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें..... 

● आप हमेशा अपने फ़ोन में उचित मात्रा में Space  को खाली रखे और सभी सॉफ्टवेयर को Update रखे।

● हमेशा अपने नेटवर्क को 4G पर ही सेट करके  रखे ताकि आपको High इंटरनेट स्पीड मिलती रहे।

● ब्राउज़र में Lite Version को Activate करके  रखे और Lite & Fast वेब ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करे जैसे कि  Opera mini, Puffin Browser। 

●  बैकग्राउंड ऐप्स को हमेशा Close रखे ताकि आपके इंटरनेट को वो ऐप्स न Use कर सके।

● Slow होने या इंटरनेट बंद होने की स्थिति में आप  अपने Router और Data को थोड़ी देर के  लिए बंद करके Start करे। अपने मोबाइल नेटवर्क को रिफ्रेश  जरूर करते रहे।



जाने LED बल्ब कितनी बिजली का उपयोग करता है?

Know about electricity consumption by LED bulb




प्रकाश हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। ये तो तब पता  चलता है जब हमारे घर की कुछ देर के लिए बिजली कट जाती हैं। रात में अच्छी से अच्छी रोशनी पाने के लिए सही बल्ब का चुनाव करना चाहिए। इसके अतिरिक्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह बिजली की यूनिट की ज्यादा खपत न करे। अगर बिजली के कम खपत की बात कर तो उसमे सबसे पहला नाम LED बल्ब का ही आता हैं। 

यह एक बहुत लोकप्रिय बल्ब है, जो दूसरों बल्बों की तुलना में कम बिजली की खपत करता है। इसके अलावा LED बल्ब की लाइफ भी दूसरों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि अगर एक LED बल्ब को 24 घंटे तक खुला छोड़ दिया जाए या जलाया जाए तो बिजली का कितना बिल आएगा? तो आइए जानते हैं इसके बारे में....... 



  एक LED बल्ब पूरे दिन यानी 24 घंटे में कितनी  बिजली का उपयोग करता है? 

यदि भारत में एक LED बल्ब को पूरे दिन यानी 24 घंटे जलाकर के छोड़ दिया जाता है, तो बिजली की खपत और बिजली का बिल उसकी Volt(वोल्ट) क्षमता और बिजली की इकाई लागत पर निर्भर करता है। 



उदाहरण के लिए यदि एक LED बल्ब की volt(वोल्ट) क्षमता 5 volt(वोल्ट) है और प्रति यूनिट बिजली की लागत 7 रुपये है, तो हमें इस बिजली की खपत को जानने के लिए LED बल्ब की volt(वोल्ट) क्षमता को प्रति दिन बिजली की खपत में बदलना होगा। 


9 volt(वोल्ट) 0.005 kw(किलोवोल्ट) के बराबर होता है। इसलिए अगर LED बल्ब को जलाकर पूरे दिन यानी 24 घंटे  के लिए छोड़ दिया जाए तो इतनी बिजली की खपत होगी।


      => [ 0.005 KW × 24 घंटे = 0.12 kWh ]


एक दिन के लिए LED बल्ब की बिजली का उपयोग करने की लागत को जानने के लिए खासतौर पर हमें बिजली की खपत और प्रति यूनिट को गुणा करना पड़ेगा। 

 

      => [ 0.12 kWh × 7/ kWh = 0.84 रुपये ]



●  इसको भी जानिए कि पूरे महीने में कितना हो  सकता है बिजली का बिल? 

इसे मै एक उदाहरण से स्पष्ट करता हूँ। कि जैसे भारत में एक दिन यानी 24 घंटे के लिए यदि 5 volt(वोल्ट) का बल्ब जलाकर छोड़ दिया जाए तो 7 रुपये प्रति यूनिट बिजली की लागत के हिसाब से बिल लगभग 0.84 रुपये आता है जैसा की उपर दर्शाया गया है लेकिन अब मासिक यानी एक महीने का बिल प्राप्त करने के लिए इस बिल(0.84) से 30 से गुणा करें और इस प्रकार 30 दिनों के लिए 24 घंटे 5 volt(वोल्ट) के LED बल्ब को चालू रखने पर 25.20 रुपये का बिजली बिल आएगा। 



Note => केवल उदाहरण के लिए इस पोस्ट मे मैने आपको 5 volt (वोल्ट) के LED बल्ब को दर्शाया है और बिजली की यूनिट 7 रुपये दर्शायी हैं और महीने को 30 दिन का दर्शाया हैं। तो आपसे अनुरोध है कि आप अपने अनुसार LED बल्ब, बिजली की यूनिट को और महीने को बदलकर बिजली का बिल निकाल सकते हैं और इसी प्रकार से पंखा, कूलर, टी वी, फ्रिज आदि काफी सारी चीजो का बिल निकाल सकते हैं। 





तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, नहीं तो आपका अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

Some Android apps which will completely empty your account



आज के डिजिटल भरे युग मे हम सभी लोग एंड्राएड फोन का इस्तेमाल बात करने के लिए बहुत कम और तमाम तरह के कामों के लिए बहुत ज्यादा करते हैं। ये स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) इस डिजिटल युग मे जब से आए हैं, तब से हमारे जीवन में बहुत से ऐसे कार्य हैं जिन्हें पहले करने मे काफी वक्त लगता था, अब वही कार्य चुटकियों में संपन्न हो जाते हैं। 



आज हम सभी लोग चाहे वो युवा हो या बच्चा हो या बुजुर्ग व्यक्ति क्यो न हो स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) का इस्तेमाल हम कहां नहीं करते, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको अपने फायदे के लिए यह बात जानना बहुत जरूरी है कि जब से स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) इस डिजिटल युग आएं है, उतने ही ज्यादा ऑनलाइन स्कैम भी बढ़ गए हैं। हर कोई अपने स्मार्टफोन में ढेरों एप्लीकेशन डालकर रखते हैं और ये सारी एप्लीकेशन हमें प्राप्त होती है "google Play store" से। 


अब हम बात करते हैं "google Play store" की, तो   दोस्तों   आप   सभी   लोग  "google  Play store"   के  बारे  मे   तो  अच्छे   से  जानते  होंगे कि "google Play store" का इस्तेमाल अक्सर हम game, social media और अन्य इंटरटेनमेंट एप को डाउनलोड करने के लिए करते हैं। "google Play store" में कई सुरक्षा दीवारें हैं, इसके बावजूद कुछ मालवेयर वाले एप्स इसे हैक कर लेते हैं और मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे डिवाइस को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे ही चार एप को "google Play store" पर ढूंढा गया है, जिनमें सीक्रेट हाइडिंग मैलवेयर शामिल हैं।


ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसी एंड्रएड ऐप्लीकेशंस के बारे में जो आपके फोन की जासूसी करती है और आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी एकत्रित करके उन्हें खाली कर सकती है। ऐसे ऐप्स को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट आती रहती है। तो चलिए जानते हैं उन जासूसी ऐप्लीकेशंस के बारे मे...... 



ये 5 जासूसी एप्स है जिनके बारे मे मैं नीचे बताने जा रहा हू जो की काफी खतरनाक हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार....

1=>  File Manager Small, Lite

2=>  My Finances Tracker

3=>  Zetter Authentication

4=>  Codice Fiscale 2022

5=>  Recover Audio, Images and Videos 


इन सभी ऐप्स में वायरस पाए गए हैं। यदि आपने भी अपने स्मार्टफोन मे इन ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है या इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी के अभी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें। ये ऐप्स आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स को स्कैमर्स तक पहुंचा देते हैं जिससे आपको फाइनेंशियल नुकसान हो सकता हैं। पहले की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को लाखों बार डाउनलोड किया गया है।



इस देशों के लोग झेल रहे इन भयानक वायरस ऐप का कहर..... 

बता दें कि ये वायरस ऐप अभी ऑस्ट्रिया, अमेरिका, इटली, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों में यूजर्स को अपना शिकार बना चुके हैं। 


इन पाँच मोबाइल ऐप्स को एक ही ऐप डेवलपर के द्वारा बनाया गया है और आज इस समय इसके एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर हैं। और तो और ये ऐप "google Play store" पर सर्टिफाइड भी हैं। हालांकि, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का दावा है कि इन ऐप में Android/Trojan Hidden Aps आपस शामिल है। ऐप को डाउनलोड करने के 72 घंटे के बाद ही यह Trojan एक्टिवेट हो जाता है और डाटा चुराना जैसी एक्टिविटी करना शुरू कर देता है।



अगर आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस ऐप्स को ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और दूसरी डिटेल्स को जरूर - जरूर चेक करें। ताकि आप इस भयानक घटना का शिकार होने से बच सके। 



इन ऐप में भी मिला खतरनाक Trojan वायरस। 

Trojan वायरस वाले ऐप कुछ इस प्रकार हैं....... 

1=>  Bluetooth Auto Connect । इस ऐप को करीब 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। 

2=>  Bluetooth App Sender । इस ऐप को करीब 50 हजार बार डाउनलोड किया जा चुका हैं । 

3=>  Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB । इस ऐप को करीब 10 हजार से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका हैं। 

4=>  Mobile transfer: smart switch । इस ऐप को करीब 1 हजार बार डाउनलोड किया जा चुका हैं। 

इन सभी ऐप मे खतरनाक Trojan वायरस की पुष्टि की गई है। यदि आपके स्मार्टफोन में भी इनमें से कोई ऐप है तो आप इसे तुरंत ही डिलीट कर दें। 



आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा बिल्कुल खाली । 

हैकर्स इसका फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं। इन ऐप्स के बारे में अभी तक यह जानकारी सामने निकल कर आई है कि ये ऐप्स आपके स्मार्टफोन का डेटा के साथ बैकिंग डिटेल्स की भी चोरी कर लेते है। इससे आपको काफी फाइनेंशियली नुकसान हो सकता है। 



मैलवेयर के जरिए करते हैं टारगेट 

बताते चले कि आजकल  इस डिजिटल युग मे एक नया scam(स्कैम) चल रहा है। इसमें हैकर्स मैलवेयर के जरिए यूजर्स को टारगेट बनाते है और ये मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी स्कैमर्स तक पहुँचाने का काम करते है। रिपोर्ट के अनुसार, इस जानकारी मे यूजर्स के अकाउंट नंबर और लॉगिन आईडी भी शामिल हैं। इससे यूजर का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में जरूरी है आप इस खतरनाक मैलवेयर से सावधान रहें। और अपने बैंक एकॉउंट को सुरछित करे। 


मालवेयर बाइट्स लैब्स के रिसर्चर के अनुसार यह एप्स फिशिंग ट्रिक्स की ओर ले जाते हैं जो आपके डाटा और व्यक्तिगत जानकारी को चुरा सकते हैं। आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल फिर ब्लैकमेलिंग और अन्य अपराध के लिए किया जा सकता है। 




क्या आपका WhatsApp, Facebook और Gmail कोई और तो नहीं यूज कर रहा है?




आज के समय में सभी व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए Email id की जरूरत होती है। ऐसे में अधिकतर लोग Gmail का ही इस्तेमाल करते हैं। आपके Gmail Account से आपके कई सारे अकाउंट लिंक होते हैं, जैसे= WhatsApp, Facebook, Instagram, Massenger। जिसके चलते सिक्योरिटी को लेकर Gmail की जिम्मेदारी काफी हद तक बढ़ जाती है। अगर आपका Gmail हैक हो जाता है तो आपके कई सारे social media account भी हैक हो जाएंगे।
 



इसलिए आपको अपनी Gmail id और password सुरक्षित रखना चाहिए। अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो यो खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। 



कभी कभी आपका वॉट्सऐप(WhatsApp), फेसबुक (Facebook), जीमेल(Gmail) अकाउंट आपके अलावा कोई और भी यूज(use) कर रहा होता है मगर कई बार ऐसा भी होता है कि स्मार्टफोन यूजर(usee) को इसके बारे मे पता भी नहीं हो पाता है। ऐसे में इन ऐप्स की ज़रूरी सेटिंग्स(Setting) के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी हो जाता है। 



इसके अतिरिक्त Facebook और उसकी सहायक कंपनियां - इंस्टाग्राम(Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) हैं। ये दोनों हीआज सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में उभरे हैं। ये ऐसे प्लेटफॉर्म भी हैं जहां यूजर्स(users) का पीछा किया जाता है और उन्हें धमकाया भी जाता है। 


लेकिन अगर वॉट्सऐप(WhatsApp) की बात करे तो  वॉट्सऐप(WhatsApp) आज के समय मे भारत में सबसे ज़्यादा यूज(use) किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है। 


ये तीनों अकाउंट्स(WhatsApp, Facebook,Gmail) आपके काफ़ी पर्सनल होते हैं और आप ये कभी नहीं चाहेंगे कि आपके personal social media account अलावा कोई और भी इन्हें यूज(use) कर रहा हो| आप में से कई लोग इन सेटिंग्स(setting) के बारे में जानते भी होंगे, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इन सेटिंग्स(setting) के बारे में नहीं पता होता हैं। 


लेकिन इन सेटिंग्स(settings) को जानने का तरीक़ा काफ़ी सिंपल है और इसमें आपका ज़्यादा समय भी नहीं बर्बाद होगा। मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से ही आप ये जान सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट(Gmail account) कहां लॉगइन(Longin) है और कौन यूज (use) कर रहा है। 



● आपका Gmail Account कौन कर रहा हैं यूज|

सबसे पहले आप अपना Google Account Long in करें।  इसके   बाद   लेफ़्ट   नेविगेशन   पैनल (left nevigation painal) से Security सेलेक्ट करें। यहां डिवाइस पैनल(device painal) मिलेगा। अब आप यहां से Manage all devices का option सेलेक्ट कर सकते हैं।



यहाँ आपको उन डिवाइसेज की लिस्ट दिखेगी जो आपके जीमेल अकाउंट(Gmail Account) से लिंक्ड (Linked) हैं। अगर आप यहाँ ऐसा डिवाइस पाते हैं जो आपने अपने अकाउंट(Account) में ऐंड(add) नहीं किया है तो समझ लें आपका अकाउंट(Account) कोई और यूज(use) कर रहा है या पहले उसने ऐसा किया है। 


यहां पर ही आपको Device Session का ऑप्शन (option) दिखेगा। यहां सेलेक्ट करके आप ज्यादा जानकारी पा सकते हैं। अगर कोई डिवाइस आपकी जानकारी वाला नहीं है तो वहां पर Sign Out का ऑप्शन(option) चुन सकते हैं। 


गूगल(Google) के मुताबिक़ इस डिवाइस लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस दिख रहा है जिसे आप नहीं जानते है तो साइन आउट करके अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल लें. यहाँ पर आप लोकेशन भी देख सकते हैं कि डिवाइसेज कहां से long in हैं। 



●  Facebook में इस प्रकार करें चेक….. 

फ़ेसबुक(Facebook) में भी जीमेल(Gmail) की तरह ही ऑप्शन(Option) है जहां से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट(Account) कोई और तो नहीं यूज(Use) कर रहा हैं। 


फ़ेसबुक(Facebook) पर अपना अकाउंट(Account) लॉग इन(Log in) करें। इसके बाद टॉप मेन्यू में से सेटिंग्स(Settings) वाले ऑप्शन(option) में जाएँ। यहाँ पर आपको Settings & Privacy का ऑप्शन (option) दिखेगा। इसे टैप(Tap) करने के बाद आपको एक लिस्ट मिलेगी जिसमें Security and login का ऑप्शन(option) होगा। 


स्क्रॉल करके नीचे आने पर आपको ये ("Where you’re logged in") लिखा हुआ दिखेगा। यहां See More का भी ऑप्शन(Option) होता है अगर आपका अकाउंट(Account) एक से भी ज्यादा डिवाइसेज से ऐक्सेस किया जा रहा है तो। 


यहाँ आपको उन सभी स्मार्टफोन्स या लैपटॉप की लिस्ट दिखेगी जहां आपका फ़ेसबुक अकाउंट(Facebook Account) लॉग्ड इन(loged in) है। अगर इनमें से कोई डिवाइस ऐसा लगता है जिससे आपने अपना अकाउंट(Account) लॉगइन(log in) नहीं किया है तो तुरंत डिवाइस के पास दिए गए Log out ऑप्शन (option) को सेलेक्ट करके उस डिवाइस से अपना अकाउंट(Account) लॉग आउट(log out) कर लें। 


सिर्फ़ आपके लिए अपने अकाउंट(account) को लॉगआउट(log out) करना ही काफ़ी नहीं है, अगर हो सके तो तुरंत अपने अकाउंट(Account) का पासवर्ड (Password) भी बदल दें और मुमकिन हो तो उसमें "टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन" यूज कर लें ताकि आपका अकाउंट(Account) ज़्यादा सिक्योर हो जाए। 




● WhatsApp में जानें कौन यूज कर रहा आपका अकाउंट?

वैसे तो WhatsApp के साथ अच्छी बात ये है कि एक बार में इसे एक ही मोबाइल फोन पर यूज(use) किया जा सकता है, लेकिन multi device suport आने के बाद से अब मोबाइल और कंप्यूटर में एक साथ यूज कर सकते हैं। 


पहले स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं होता था वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब भी काम नहीं करता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब फ़ोन में नेटवर्क ना हो तो भी वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब यूज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका वॉट्सऐप(WhatsApp) कोई और यूज कर रहा है तो इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा। 


कुछ ऐसे क्लोन ऐप्स होते हैं, अगर कोई आपका फ़ोन हाथ में लेता है तो वो आपके वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब का लॉगइन (log in) ऐप के ज़रिए अपने पास ले सकता है। इसे चेक करने का तरीक़ा बहुत ही सरल है। आपको अपनी मोबाइल के वॉट्सऐप (WhatsApp) सेटिंग्स में जाना है। 


सेटिंग्स में Linked Devices का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको क्लिक करना है। यहां क्लिक करते ही आपको एक लिस्ट दिखेगी जहां से ये पता चलेगा कि आपका वॉट्सऐप(WhatsApp) किस डिवाइस पर लॉग्ड इन(loged in) है। अगर यहां आपका डिवाइस नहीं है तो समझ लें आपके वॉट्सऐप(WhatsApp) मैसेज कोई और पढ़ रहा है। यहां से आपको लॉगआउट (log out) करने का ऑप्शन मिलेगा और यही से आप लॉगआउट(log out) कर सकते हैं। 



(तो दोस्तो कैसी लगी ये हमारी जानकारी अगर और भी कुछ इस तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स मे लिख कर भेज दे।)