(मोबाइल में नेटवर्क की समस्या अब होगी खत्म,बस करनी होगी ये सेटिंग्स )
दोस्तो आप सब लोग तो जानते ही होंगे कि आज का समाज बदलते युग का समाज है इस बदलते युग में न जाने कितने भौतिक अविष्कार हुए और उन्ही अविस्कारो की देन ये स्मार्टफोन भी है जिसका हम सभी लोग उठते बैठते चलते फिरते यानी की हर जगह इस स्मार्टफोन का उपयोग करते है। स्मार्टफोन मानो जैसे लोगों के शरीर की आत्मा बन चुका हो।
इस संसार में न जाने कितने लोग इस स्मार्टफोन जैसी इलेक्ट्रोनिक डिवॉइस का अपनी अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करते है। कुछ लोग वीडियो को देखकर इस इलेक्ट्रोनिक डिवॉइस का इस्तेमाल और अपना मनोरंजन करते है। तो कुछ लोग अपने प्रिय दोस्त को मैसेज भेजकर इस इलेक्ट्रोनिक डिवॉइस का इस्तेमाल करते है। तो कुछ लोग म्यूजिक को सुनने के लिए इस इलेक्ट्रोनिक डिवॉइस का इस्तेमाल करते है।तो कुछ लोग जरूरी डॉक्यूमेंट को दूसरे इलेक्ट्रोनिक डिवाइस में या दूसरी जगह पर भेजकर इस इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते है।
यानी की ऐसे अनगिनत जरूरी काम हर व्यक्ति के पास है, कि जिस काम को करने के लिए हर व्यक्ति इस स्मार्टफोन जैसी इलेक्ट्रोनिक डिवॉइस का इस्तेमाल करते है।
इस इलेक्ट्रोनिक डिवॉइस ने मानो जैसे मानव के जीवन को ही बदल कर रख दिया है। पहले, जब ये स्मार्टफोन नही हुआ करते थे (जब किपेड वाले फोन चलते थे) तब हर इंसान अपने जरूरी या गैर जरूरी कामों को करवाने के लिए इंटरनेट की दुकानों का सहारा लिया करते थे मगर अब हर इंसान के आधे से ज्यादा काम इस स्मार्टफोन की वजह से ही संभव हो पा रहे है। इस स्मार्टफोन के कारण हमारे दैनिक कार्य या अत्यंत उपयोगी कार्य बड़ी ही सुगमता और सरलता से संपन्न हो पा रहे है।
मगर जैसे जैसे ये स्मार्टफोन हमारे दैनिक कार्यों के लिए लाभकारी साबित हो रहे है वैसे वैसे ही लोगो को (स्मार्टफोन के प्रयोग करने पर) एक नई समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। जी हां हम बात कर रहे है नेटवर्क की समस्या की।
जी हां तो हमारे कहने का मतलब ये है कि हमारे दैनिक कार्यों के लिए जितना स्मार्टफोन जरूरी है ठीक उतना ही उसके नेटवर्क की जरूरत होती है। नेटवर्क के बिना तो स्मार्टफोन तो बिल्कुल खाली डिब्बे के समान है। स्मार्टफोन नेटवर्क की समस्या तो आज के समय में तो आम समस्या हो गई है। इसका प्रमुख कारण स्मार्टफोन यूजर की तादाद का जरूरत से ज्यादा बढ़ जाना। आज के समय में हर व्यक्ति को आय दिन इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।
स्मार्टफोन में नेटवर्क की समस्या हमेशा नेटवर्क सेवा प्रदाता (netwark sarvice provider) की गलती नही होती है। कभी कभी आपका स्मार्टफोन भी इस समस्या की प्रमुख वजह हो सकता है और यह सब आपके स्मार्टफोन की सेटिंग ऑप्शन में नेटवर्क सेटिंग की गड़बड़ी के कारण होती है।
जब कभी आप स्मार्टफोन में Wi fi और bluetooth कनेक्शन (cannection) का इस्तेमाल करते समय इन समस्या का सामना कर रहे हो तो इस बात की पूरी संभावना बन जाती है कि आपके स्मार्टफोन के नेटवर्क सेटिंग (netwark setting) में भी कुछ गड़बड़ है।
आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क सेटिंग (netwark setting) आपके स्मार्टफोन को स्मार्ट बनने के रास्ते में बाधा खड़ी करती है।
आपको यह बताना जरूरी है कि आजकल लगभग सारी मोबाइल कंपनियां अपने स्मार्टफोन यूजर को इन समस्याओं से निपटने के लिए नेटवर्क सेटिंग (netwark setting) को रीसेट करने की सुविधा प्रदान करते है।
ऐसे करे नेटवर्क सेटिंग(netwark setting) को रीसेट........
★ आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन (android smartphon) या टेबलेट(tablet) जो भी हो उस पर सेटिंग एप ओपन करे।
★ इसके बाद Generel Management मे जाए। (आपके के द्वारा यूज किये जा रहे उपकरण के आधार पर)
★ अब Reset ऑपशन सिलेक्ट करे, फिर netwark settings reset ऑपशन सिलेक्ट करे।
★ अब reset button पर क्लिक (click) करे।
★ अब यह आपको device pin, password या biometrics डालने को कहेगा।
★ यह सब प्रक्रिया होने के बाद Device Restart हो जायेगी और आपकी सारी सेटिंग्स (settings) रिसेट हो जाएगी।
( इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस network setting के reset होने पर आपके apps या data नही हटेंगे। यह आपकी network setting, Integrated Wi Fi Password और Bluetooth connection को डिलेट कर देगा। लेकिन यह आपकी network coverage की समस्या को ठीक नही करेगा यदि वह service provider की ओर से है। )
इसके अलावा network की समस्या किन्ही अन्य कारणों की वजह से भी हो सकती हैं तो आइये जानते है उन समस्या को ठीक करने का तरीका.......
1. अपने फोन को रीस्टार्ट करके.....
यदि आपके स्मार्टफोन या टैबलेट में अचानक से नेटवर्क की समस्या आ गई है और काफी कुछ करने के बाद भी आपके स्मार्टफोन या टैबलेट में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को एक बार रीस्टार्ट कर दें। फिर आपका स्मार्टफोन या टैबलेट पूरी तरह से स्टार्ट होने पर खुद ही नेटवर्क सर्च (search) कर लेगा।
2. अपने फोन मे ऐरोप्लेन मोड ऑन ऑफ करके......
यदि आप कही बाहर फँसे हुए हैं या कहीं घूमने गए हैं और अचानक से फोन में नेटवर्क समस्या हो जाए तो सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को एरोप्लेन मोड पर करें। फिर कुछ सेकेंड तक ऐरोप्लेन मोड में रखने के बाद इसे पुन: नेटवर्क मोड पर कर दें। इससे तरीके से कुछ ही सेकंड मे आपकी समस्या दूर हो जायेगी।
3. बैटरी और सिम को निकालकर दुबारा इंसर्ट करके......
यदि आपके स्मार्टफोन या टैबलेट में नेटवर्क की समस्या रिस्टार्ट और ऐरोप्लेन मोड के तरीके को अपनाने से भी दूर नही हो रही हैं तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन को ऑफ करें और बैटरी को निकालने के बाद साफ करके सही तरीके से लगाएं। इसी के साथ साथ फोन के अंदर लगे सिम को भी निकाल दीजिए और उसे भी साफ करके फिर से लगाएं। कभी कभी फोन में नमी आने से भी इस तरह की समस्या देखने को मिलती हैं। ऐसे में सिम को साफ कर देनें से कभी कभी यह सही तरह से कार्य करने लगता है।
4. मैनुअली नेटवर्क को सर्च करके........
यदि आपके स्मार्टफोन या टैबलेट को रीस्टार्ट करने के बाद भी नेटवर्क नहीं आ रहा है तो आप एक बार सेटिंग ऑपशन में जाकर फोन को मैनुअली नेटवर्क पर सर्च कर दें। सेटिंग में मैनुअली नेटवर्क सर्च करने का विकल्प आपको वायरलेस एंड नेटवर्क में सेल्यूलर नेटवर्क के अंदर नेटवर्क आपरेटर्स में मिलेगा।
(ये ऑपशन अलग अलग कंपनी के फोन में अलग अलग तरह से दिखाई देंगे।)
5. रोमिंग को चेक करके......
कई बार यह देखने को मिलता है कि जब कोई व्यक्ति दूसरे जगह घूमने के लिए जाते हैं। तब यह नेटवर्क की समस्या ज्यादा देखने को मिलती हैं। तो आप हमेशा ध्यान रखे कि यदि आप अपने स्मार्टफोन को लेकर किसी दूसरे शहर और राज्य में गए हैं और बार बार नेटवर्क समस्या हो रही है तो आप अपने स्मार्टफोन में एक बार नेटवर्क में रोमिंग चेक कर लें। हो सके तो डाटा इनेबल इन रोमिंग को ऑन कर दें। इससे नेटवर्क की समस्या दूर हो जायेगी।
6. सॉफ्टवेयर को अपडेट करके.......
यदि आपके एंडरॉयड स्मार्टफोन में नेटवर्क अपडेट की समस्या बार बार हो रही हैं। कभी कभी इस वजह से भी नेटवर्क की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे में आप ध्यान रखे कि एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट पर नजर डाल लें। पुराने स्मार्टफोन में इस तरह की समस्या आती है और इसके लिए कंपनियां अपडेट देती हैं या अपडेट का मैसेज भेज कर आपको जानकरी देती रहती हैं।
7. मोबाइल कवर को बदलकर......
कभी कभी नेटवर्क की समस्या मोबाइल कवर के कारण भी हो सकती हैं लेकिन इस समस्या के पूरी तरह मोबाइल कवर को ही जिम्मेदार नही ढहरा सकते हैं। हमारा कहने का मतलब हैं कि ऐसा हो सकता हैं ।मोबाइल में बेहतर नेटवर्क एरिया के लिए एंटीना होता है। यह एंटीना पहले दिखाई देता था लेकिन अब कंपनियों ने इसे फोन के अंदर ही छुपा दिया है। ऐसे मे कभी कभी हम ऐसा कवर उपयोग कर लेते हैं जिससे कि एंटीना ढक जाता है और नेटवर्क की समस्या खड़ी होने लगती है। ऐसे में आप कोशिश यह करें कि कंपनी द्वारा ही दिए गए कवर का ही उपयोग करे।