(जीमेल अकाउंट का स्टोरेज हैं फुल तो करे ये काम )
दोस्तों आपको अक्सर घर का समान खरीदने के लिए बाजार तो जाना पड़ता होगा और कई बार तो आप बाजार जा भी चुके होंगे।
मगर जब भी आप बाजार में समान खरीदना शुरू करते है तब आपको मालूम पड़ता है कि मेरे पास जो बास्केट है वो तो छोटी पड़ गई है। बास्केट तो छोटी पड़ ही जायेगी, घर का सामान जो इतना ज्यादा होता है।
मेरे कहने का मतलब यह हैं कि जब भी आप समान खरीदने बाजार जाते है तो उस समय आपको यह लगता हैं कि ये भी ले लो वो भी ले लो अरे ये छूटा जा रहा हैं अरे वो छूटा जा रहा हैं। बस इसी सोच विचार में आप का एक एक करके सामान बढ़ता जाता हैं। और जब सामान बढ़ेगा तो बास्केट छोटी तो पड़ ही जाएगी।
तब ऐसी स्थिति में आपको लगता होगा कि बास्केट थोड़ी बड़ी होती तो और सामान खरीद लेते। बास्केट छोटी होने की वजह से आप कम सामान लेकर चले आते होंगे या फिर आप कोई दूसरी बास्केट का जुगाड़ करते होंगे।
ऐसा करने से आपकी जेब का पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती हैं क्योकि अधिक सामान लेने के लिए आपको दो बास्केट लेना पड़ेगा और समय भी ऐक्स्ट्रा लगेगा।
ठीक ऐसा ही गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल के साथ भी होता हैं। जीमेल हमारे प्रोफेश्नल से लेकर पर्सनल लाइफ में भी बहुत काम आती है। हम ऑफिस या फिर अन्य दूसरे कामों के लिए जीमेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
जीमेल अपने उपयोगकर्ता ( यूजर्स )को कई तरह की सुविधा देता है। जैसे कि जीमेल में 15 जीबी का मुफ्त स्टोरेज भी दिया जाता है। जिसके कारण उपयोगकर्ता ( यूजर्स ) का जीवन और भी ज्यादा सुगम और आसान हो गया हैं।
मगर कभी-कभी अधिक मेल हो जाने के कारण उसकी स्टोरेज भी फुल हो जाती हैं , जिसके बाद आपको और अधिक स्टोरेज की जरुरत पड़ती है। इससे अधिक स्टोरेज पाने के लिए आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है।
लेकिन आज हम आपको जो टिप्स बताएंगे, उन्हें फॉलो करके आप अपने मेल अकाउंट में होने वाली स्टोरेज की समस्या से निजात पा सकते हैं।
आइए जाने वो कुछ आसान टिप्स.......
● फालतू ई मेल्स को तुरंत करें डिलीट ......
सबसे पहले तो जीमेल में स्पेस बढ़ाने के लिए फालतू के ईमेल को डिलीट तुरंत कर दें।
अक्सर आपने देखा कि दिन में न जाने कितनी कंपनियों के ऐड से भरे इमेल आते हैं मानो जैसे फालतू ईमेल आने की दिनचर्या बन गयी हो।
जैसे facebook, sweegy, zomato, instgram, flipkart जैसी सर्विसेस से ईमेल Email आते हैं, ये फालतू के ईमेल हमारे बिल्कुल काम के नहीं होते। इन ऐड को अनसब्सक्राइब करने के साथ ही इन फालतू मेल को डिलीट कर दें। जिससे आपके मेल से काफी सारा स्पेस क्लियर हो जाएगा।
● अटैचमेंट्स करें डिलीट ......
ज्यादातर ईमेल के साथ काफी अटैचमेंट्स आ जाते हैं जो मेल में काफी अच्छा खासा स्पेस कवर करते हैं। इनमें से अगर कोई काम का नहीं हो तो इन्हें डिलीट कर दें, ताकि काफी स्पेस मिल सके।
इसके लिए जीमेल की सर्च विंडो में साइज 5m सर्च(search) करें। इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर वे सारे मेल आ जाएंगे जिनके साथ 5 एमबी से ज्यादा के अटैचमेंट्स आए हैं। जो आपके काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट करके ट्रैश बिन भी क्लियर कर दें।
● पुराने ईमेल को करें डिलीट......
हमारे ईमेल बॉक्स में सालों पुराने मेल पड़े होते हैं, जो फिजूल(फालतू) का स्पेस घेरते हैं। ऐसे सभी बिना यूज वाले मेल को डिलीट करके स्पेस खाली कर दें।
कभी कभी हम अपने मोबाइल के पुराने फालतू ईमेल की तरफ ध्यान ही नही देते हैं ऐसे में वह सारे पुराने ईमेल स्पेस घेरने के साथ साथ मोबाइल के हैंग होने की समस्या को भी बढ़ा देते हैं।
( आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें। हमारी ये पोस्ट केवल आप के जानकारी के लिए बनाया गया है जिससे आप के दिमाग में इस तरह के आयडिया आए और हमारी इस पोस्ट से आप को मदद मिल सके। )