(अचानक बंद होने वाले एप की समस्या को करे मिनटों मे दूर)
दोस्तों आज मैं आपको जो बताने जा रहा हूं वह आपके लिए ही नहीं , हमारे लिए ही नहीं बल्कि उन सभी लोगों के लिए हैं , जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन के माध्यम से उन सभी जरूरी एप से अपने सारे दैनिक काम को संपन्न करते हैं । यह पोस्ट उन सभी के लिए वरदान साबित होगी जो लोग इस प्रकार के एप को यूज करते हैं।
जैसे - 'adobe reader' , 'app lock' , 'crome browser' , 'Instagram' , 'Facebook' आदि।
आजकल के जमाने में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का यूज़ तो करते ही होंगे और स्मार्ट फोन यूज़ करने के साथ-साथ कई तरह के एप का भी यूज करते होंगे, मगर कई तरह के एप का इस्तेमाल करते समय अनेकों समस्याओं का सामना भी करना पड़ता होगा, मगर उन सभी समस्याओं मे से एक समस्या है एप् का अचानक बंद हो जाना।
ऐसी समस्या से स्मार्टफोन यूजर्स को हर दिन दो - चार होना पड़ता है। यह एक ऐसी समस्या है जो हर किसी स्मार्टफोन यूजर्स के सामने आय - दिन आती रहती हैं, लेकिन सही मायने में देखा जाए तो आज के जमाने में यह एक जटिल समस्या के रूप में हर किसी के सामने आ रही है। कभी-कभी देखने को मिलता है की स्मार्टफोन का चलते - चलते अचानक बंद हो जाना। कभी-कभी यह समस्या इतनी जटिल हो जाती है कि घंटों तक स्मार्टफोन ऑन ही नहीं होता है।
कभी - कभी जरूरत से ज्यादा एप स्मार्टफोन मे इंस्टाल हो जाते हैं जिनका हम अपने दैनिक जीवन मे शायद एक बार ही यूज करते होंगे। ऐसे मे आप कुछ जरूरी कदम उठा कर अपने स्मार्टफोन की ऐसी जटिल समस्या से निजात पा सकते हैं।
तो आइये जानते है कि एसी जटिल समस्या हमारे दैनिक जीवन मे क्यों आती हैं ......
1 = इस समस्या का सबसे पहला और मुख्य कारण स्मार्टफोन फोन में स्टोरेज का ना होना है, क्योंकि आजकल ज्यादातर एप भारी एमबी(Mb) मतलब ज्यादा एमबी(Mb) के होते हैं। इस प्रकार के कई सारे एप को डाउनलोड करने से और उनका यूज करने से अचानक एप फ्रीज हो जाते हैं।
2 = इस समस्या का दूसरा कारण इंटरनेट का कमजोर होना भी हो सकता है। कभी-कभी जब हम किसी ज्यादा एमबी वाले एप को डाउनलोड करते हैं, तब अचानक एप का क्रैश होना या फ्रिज हो जाना इंटरनेट का कमजोर सिग्नल भी हो सकता हैं।
3 = जब हम कभी किसी ज्यादा एमबी वाले एप्स का या कम एमबी वाले एप का अधिक से अधिक इस्तेमाल करते हैं तब ज्यादातर इस स्मार्टफोन में अचानक एप का क्रैश होना और फ्रिज होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
4 = कभी-कभी हैवी ग्राफिक्स वाले गेम और एचडी मूवी डाउनलोड करने से भी यह समस्या देखने को मिलती है, क्योंकि हैवी ग्राफिक्स वाले गेम और एचडी मूवी डाउनलोड करने से एप की स्टोरेज भर जाती है जिससे यह समस्या आपके सामने खड़ी हो जाती हैं।
आइए जानते हैं कि ऐसी जटिल समस्या को कैसे दूर किया जा सकता हैं ......
1 = अगर आप के स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एप नॉट लोडिंग या चेक योर डाटा कनेक्शन का मैसेज आया हैं तो आप इंटरनेट चेक कीजिए। ऐसे में आप अपने स्मार्ट फोन में फ्लाइट मोड लगाकर या अपने फोन को रीस्टार्ट करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
2 = हैवी ग्राफिक्स वाले गेम और एचडी मूवी डाउनलोड करने से स्टोरेज भर जाती है। इसके लिए सेटिंग में जाकर 'स्टोरेज मैनेजर' पर क्लिक कीजिए और 'फ्री अप स्पेस' विकल्प को दवाईये और साथ ही साथ गैर जरूरी एप को तुरंत डिलीट कर दे। इससे आपकी समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
3 = कुछ एप अचानक बंद होने के बाद भी बैकग्राउंड में रन होते रहते हैं, ऐसे में आप 'सेटिंग' में जाकर उसका एप पर क्लिक करें और आप देखेंगे कि कई सारे विकल्प के साथ-साथ आपको 'फोर्स स्टॉप' का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, ऐसा करने से वह एप सीधे जीरो से स्टार्ट होगा। ऐसा करने से आपकी समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
4 = एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टॉल किए गए एप को हटाने के लिए 'गूगल प्ले स्टोर' पर जाएं। इसमें आपको 'प्रोफाइल आइकन' पर क्लिक करना होगा। अब 'मैेनेज एप एंड डिवाइस' पर क्लिक कर 'मैनेज' विकल्प को दबाएं। आखिर में आप उस एप पर क्लिक करें जिसे आप अपने स्मार्टफोन से अन- इंस्टॉल करना चाहते हैं । आप अपने स्मार्टफोन के स्पीड को बढ़ाने के लिए उस एप के आइकन को कुछ सेकंड दबा कर रखे, जिसे आप हटाना चाहते हैं। अब आपको 'रिमूव एप' का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपको 'डिलीट एप' , 'होम स्क्रीन से रिमूव' और 'कैंसिल' जैसे विकल्प मिलेंगे। यहाँ पर आप सुविधा अनुसार अपना विकल्प चुन सकते हैं।
5 = कभी - कभी एप का ज्यादा इस्तेमाल करने पर कई सारी छोटी - छोटी फाइल्स इकठ्ठा हो जाती हैं। आपसे जितना जल्दी हो सके इन फाइलों को तो तुरंत ही क्लियर कर देना चाहिए। कभी - कभी यही बेकार फाइलें स्मार्टफोन को फ्रिज कर देती है।
6 = स्मार्टफोन में बहुत से प्रीलोड एप होते हैं। प्रिलोड एप वो एप होते हैं जो आपके स्मार्टफोन मे कंपनी की तरफ से ही इंस्टाल हो कर आते हैं यानी जो पहले से इंस्टाल होते है। काफी फोन निर्माता कंपनियां ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव कर स्मार्टफोन में प्रीलोडेड एप इंस्टाल कर देती हैं, जिन्हें स्मार्टफोन से अनइंस्टॉल करना आसान नहीं होता है।
आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स को इन एप की आवश्यकता भी नहीं होती है, परन्तु बैकग्राउंड में चलने वाले ये एप स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ और सिस्टम मेमोरी को प्रभावित करते हैं, जिससे स्मार्टफोन की स्पीड प्रभावित होती है।
ऐसे में आप 'गूगल प्ले स्टोर' में जाकर इन एप को 'अपडेट अनइंस्टाल' करना बेहतर होगा। एक स्टेप पीछे के वर्जन से मुमकिन है कि आपकी समस्या दूर हो जाएगी।