How to keep your data safe
अगर आपके मोबाइल फोन का डेटा भी तेजी से खत्म हो रहा है तो इन 7 तरीकों से अपने डेटा को बचा सकते है। आइए आपको डेटा सेव करने के 7 मजेदार और जरूरी तरीके बताते है।
आप सभी तो जानते ही होंगे कि इंटरनेट डेटा पैक के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि हाई स्पीड इंटरनेट डेटा पैक कई यूजर्स की पहुंच से काफी दूर चले गए है। डेटा पैक की बढ़ती कीमतें तो यूजर के कंट्रोल से बाहर हैं। लेकिन आप चाहें तो सात तरीकों से डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
लोगो को जागरूक करने के लिए हर साल 28 जनवरी को 'डेटा प्रोटेक्शन डे' सेलिब्रेट किया जाता है। बस इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके साथ डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके शेयर करने जा रहें हैं, जिससे आपका डेटा भी रहेगा सुरक्षित।
डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके (Some important ways to keep data safe) :-
1. एंड्रॉयड में डेटा पर मैनुअल कैप।
Internet deta को सेव करने के लिए आप मोबाइल पर मैनुअल कैप लगा सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन की 'Setting' मे जाए। यहां 'Network और Internet' में मौजूद डेटा यूसेज में जाएं। फिर 'डेटा वॉर्निंग एंड लिमिट' और 'सेट डेटा वॉर्निंग' पर क्लिक करें। यहां आपसे 1 जीबी तक डेटा लिमिट सेट करने के लिए पूछा जाएगा। आप चाहें तो स्पेसिफिक कैरियर पे भी लिमिट को सेट कर सकते हैं। आप अपने डेटा यूसेज में 'डेटा सेवर' को इनेबल करके भी डेटा बचा सकते हैं।
2. आईफोन में डेटा पर मैनुअल कैप।
आईफोन में आप 'Setting' आपशन से मोबाइल डेटा में जाकर ये देख सकते हैं कि वर्तमान समय में आप कितना डेटा इस्तेमाल कर चुके हैं। यहां आपको वर्तमान समय रोमिंग टोटल भी दिख जाएगा। यहां से आप किसी भी ऐप पर 'Internet deta' के एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं। स्ट्रीमिंग ऐप्स पर डेटा को बंद करना यहां एक अच्छा विकल्प होगा।
3. गूगल क्रोम ।
ज्यादातर लोग वेब ब्राउजर के रूप में 'Google Crome' का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं कि 'Google Crome' में बिल्ट इन डेटा सेविंग टूल उपलब्ध होता है। इसके लिए 'Google Crome' की सेटिंग्स से डेटा सेवर में जाएं और 'use deta sever' को ऑन कर लें।
4. इंटरनेट डेटा और वाई -फाई ।
आज के समय में शॉपिंग सेंटर्स से लेकर शॉपिंग मॉल, ट्रांसपोर्टेशन हब और कैम्पस सभी जगहों पर Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध होती है। इसके बावजूद यूजर अपने फोन का इंटरनेट डेटा चालू रखते हैं। आप ऐसी जगहों पर Wi-Fi की सुविधा का भरपूर लाभ उठा सकते हैं और अपना इंटरनेट डेटा पैक बचा सकते हैं।
5. गूगल प्लेस्टोर ।
कई लोग अपने 'Google play store' में ऑटो अपडेट होने वाली ऐप्स को मोबाइल इंटरनेट डेटा पर रखते हैं। उन्हें ये पता ही नहीं चल पाता कि उनका डेटा कब किस ऐप पर खर्च हो गया। ऐसे में आपको 'Google play store' में अपडेट होने वाली ऐप्स को 'wi-Fi' मोड पर रखना चाहिए।
6. बैकग्राउंड ऐप्स ।
यूजर जब भी अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उसके बैकग्राउंड में कई सारे ऐप्स एक्टिव रहते हैं। इन पर भी आपको बहुत सारा डेटा खर्च होता है। उदाहरण के लिए 'Google Play' और एप्पल का 'App Store' नए अपडेट और नए मैसेजिस की जांच करता रहता है। इसी तरह सोशल मीडिया ऐप्स भी ऐसे अपडेट को puse करता है। इसलिए आपको ऑटोमेटिक सिंकिंग से ऐसे ऐप्स को स्टॉप कर देना चाहिए।
7. एचडी वीडियो।
फोन में स्ट्रीम होने वाले HD video भी मोबाइल डेटा को तेजी से खत्म करते हैं। एक घंटे का HD video बड़ी ही आसानी से 2 GB डेट को खत्म कर सकता है। इसलिए आपको स्टैंडर्ड डेफिनेशन वाले वीडियो देखने चाहिए न कि HD video को। फोन की Display बहुत बड़ी नहीं होती है, इसलिए स्टैंडर्ड क्वालिटी वाले वीडियो इस पर आसानी से देखे जा सकते है|