About us

Hello friends, आपका tech blog पर स्वागत है। मेरा नाम संदीप कटियार है। मैंने हिन्दी मे M.A (Master digree of Art) किया हुआ है। मुझे technology, gardening से बहुत ही ज्यादा लगाव है और खासकर technology से ज्यादा लगाव है। मै पिछले तीन वर्षो से technology क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ और इसके साथ ही technology  क्षेत्र से सम्बंधित मोबाइल, रेफ़्रिजरेटर, लैपटॉप, कंप्यूटर, AC आदि जितने भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होते है उन सभी की ( देखभाल, रखरखाव के तरीके, उनके उपयोग करने के तरीके और भी बहुत कुछ) मे काफी अच्छी जानकारी है, तो मैंने सोचा क्यों न मै ये आप लोगों के साथ share करूँ।

आपको इस blog पर सभी के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की देखभाल, रखरखाव के तरीके, उनके उपयोग करने के तरीके और भी बहुत कुछ जैसी मजेदार और जरूरी जानकारी मिलेगी। अगर  technology से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो आप मुझे sandeepkatiyarbarra@gmail.com पर mail करके पूछ सकते है। 


धन्यवाद 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें