जानिए AC चलाने का सही तरीका

 Know about the correct way to operate AC




बहुत कम ही लोग जानते हैं कि AC चलाने का आखिर सही तरीका क्या है, जिससे AC की लाइफ ज्यादा हो और बिजली की खपत भी कम हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसके अपनाकर अगर आप अपने AC को चलाएंगे तो AC की वजह से बिजली का बिल कम आएगा। 



AC का टन कमरे के आकार, कमरे मे रखे सामान, कमरा कहां बना है, इस पर निर्भर करता है। अगर आपके घर में AC है या फिर आप AC को खरीदना भी चाहते हैं तो आपके दिमाग में सबसे ज्यादा सवाल बिजली के बिल को लेकर रहते हैं। जिन घरों में AC हैं वो AC चलाते तो हैं, लेकिन कोशिश करते हैं कि AC की ठंडक भी बनी रहे और बिजली का बिल भी ज्यादा ना आए। 


ऐसे में लोगों के अलग अलग दावे भी होते हैं, जिनमें AC का बिल कम आने की बात कही जाती है। लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि AC चलाने का आखिर सही तरीका क्या है, जिससे बिजली की खपत कम हो सके। 


ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसके अनुसार अगर आप अपना AC चलाएंगे तो ना सिर्फ AC की वजह से बिल कम आएगा बल्कि आपके AC की लाइफ भी बढ़ जाएगी। तो चलिए जानते हैं आखिर AC चलाने का सही तरीका क्या है…... 


1.  एक समान टेम्प्रेचर पर रखें एसी (Keep AC at uniform temperature) :-

यह कई सारी रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि अगर AC का टेम्प्रेचेर एक समान रहता है या स्टेबेल रहता है, तो इससे बिजली के बिल पर काफी असर पड़ता है। 

बताया जाता है कि इससे एक डिग्री पर करीब 6 फीसदी बिजली का असर पड़ता है और आप थोड़ा टेम्प्रेचर बढ़ाकर रखते हैं तो इससे आपके AC से आने वाले बिल पर 24 फीसदी तक का फर्क पड़ जाता है। 




2.  18° की जगह 24° पर रखें (Keep it at 24° instead of 18°) :-

कई लोग एकदम से गर्मी लगने पर 18° टेम्प्रेचर पर AC चलाते हैं और फिर इसे कम ज्यादा करते रहते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि 18° के स्थान पर 24° तापमान पर AC को चालू रखें, इससे आपको एक दम से भले ही ठंडक महसूस ना हो, लेकिन कुछ देर में आपका कमरा अच्छे से ठंडा हो जाएगा और इससे आपका बिजली का बिल भी काफी कम हो जाएगा। 




3.  ज्यादा डिवाइस हो तो हटा दें (If there are more devices, remove them) :-

कई बार ऐसा होता है कि जिस कमरे में AC लगा होता है, उसमें कई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी लगी होती हैं। इसकी वजह से भी कमरे को ठंडा होने में वक्त लगता है और आपको कम तापमान पर AC चलाना पड़ता है। ऐसे में कोशिश यह करें कि जिस कमरे में AC को चला रहे हैं, वहां फ्रीज आदि सामान ना रखें, क्योंकि इससे गर्मी ज्यादा बढ़ती है। 




4.  टाइमर का इस्तेमाल करें (Use a timer) :-

यह बहुत से लोगों के साथ होता है, कि वे रात में AC चलाकर सोते है। रात में कमरा ठंडा होने के बाद और उन्हें तेज ठंड लगने के बाद भी वो नींद में होने की वजह से AC बंद नहीं करते हैं।


इससे रातभर AC चलता रहता है। ऐसे में कुछ घंटे के लिए AC का टाइमर लगा सकते हैं। इससे AC कुछ घंटे बाद खुद ही बंद हो जाएगा और आपका कमरा ठंडा रहेगा और AC भी सही समय पर बंद हो जाएगा। इस आदत से आपका AC का बिल काफी कम हो सकता है। 




5.  फैन और एसी साथ में चलाएं (Run fan and AC together) :-

अगर आप चाहते हैं कि आपको कम से कम AC को चलाना पड़े। ऐसे में आप पहले थोड़ी देर AC चलाएं और उसके बाद कम स्पीड में पंखा चला दें। 

इससे AC की ठंडक पूरे कमरे में फैल जाएगी और कुछ देर में आपको AC बंद करने की जरूरत पड़ेगी। इससे आपका पंखे में भी काम चल जाएगा।