फोन मे होने वाले वायरस को करे मिनटों में खत्म

 फोन में होने वाले वायरस से अब पा सकते  मुक्ति  


दोस्तों आप सभी लोग स्मार्टफोन का यूज तो करते ही होंगे और करेंगे भी क्यों नही। आजकल तो स्मार्टफोन का ही तो जमाना हैं। आज के जमाने  स्मार्टफोन का तो जैसे फ़ैशन बन चुका हैं। 


लेकिन आजकल फैशन के साथ - साथ हर लोगो की जरूरत भी बन चुका हैं यह स्मार्टफोन। आज के डिजिटल जमाने में स्मार्टफोन के माध्यम से 100% में से 80% काम को सुचारु रूप से संपन्न किया जाता है।



मगर आज के दौर मे शॉपिंग के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है जैसे amazon, fleepkart, snapdeal  है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी काफी मौजूद है। जैसे facebook, Instagram, twitter, reddit, massenger, whattsapp, YouTube और भी कई सारे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है। जिसका उपयोग हम सभी लोग पूरे दिन करते है और इन सारे प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय इंटरनेट का भी  धड़ल्ले  से इस्तेमाल करते है । 


इन सभी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम सभी लोग अपने - अपने तरीके से मनोरंजन करते हैं। 


  amazon, fleepkart, snapdeal एप का उपयोग किसी चीज को घर पर मँगाने के लिए करते है। 


  facebook, Instagram, whattsapp,  twitter जैसे ऐप्स का उपयोग हम न्यूज़, वीडियो, इमेज को पोस्ट करने के लिए करते है और साथ ही साथ सोशल मीडिया वाली खबरों के लिए भी इस ऐप्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। 


  YouTube जैसे ऐप्स का उपयोग हम लोग वीडियो को डाउनलोड करने या वीडियो को देखने के लिए करते है, लेकिन आजकल इस ऐप्स का इस्तेमाल भी लोग सोशल मीडिया मे बहुत ज्यादा करने लगे हैं। 


इन सभी ऐप्स का उपयोग करने  के  लिए  हम सभी लोग बहुत ही ज्यादा और बहुत समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। ज्यादा इंटरनेट के इस्तेमाल से वायरस का खतरा भी ज्यादा होता है। 


हम लोग जब भी कभी  किसी वीडियो, पिक्चर, इमेज या किसी और चीजो को इन प्लेटफॉर्म या किसी अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से डाउनलोड करते है तो उनके साथ - साथ वायरस आने का खतरा भी बढ़ जाता है। 



इन वायरस के कारण कभी कभी आपका स्मार्टफोन धीमा चलने लगता हैं। कभी कभी ये वायरस इतने खतरनाक होते हैं कि ये आपके स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को भी उड़ा सकते है और साथ मे आपके जरूरी डाटा को हैक करके फ्रॉड लोगो को बेच देते हैं और फिर फ्रॉड लोग आपको ब्लैकमेल करके आपके जरूरी डाटा के बदले आपसे मोटी रकम वसूल करने के लिए दबाव डालते हैं। 


अगर आपको इन खतरनाक वायरस से बचना हैं तो  कुछ जरूरी  बातों को ध्यान रखना जरूरी हैं जिससे वायरस का पता चल  सके....... 


1=  जब आपका स्मार्टफोन आपके डाटा को जरूरत से ज्यादा खर्च करने लगे तो आप समझ जाए कि आपका फोन वायरस का शिकार हो गया हैं। 



2=  अगर आपके स्मार्टफोन की बैट्री समय से पहले खत्म हो जा रही हैं तो यह  यह आपके फोन में वायरस के होने का संकेत हैं। 



3=  अगर आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर कुछ नये ऐप्स दिखाई पड़ रहे हैं जिनको आपने कभी भी प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया हैं तो आप समझ जाए कि हैकर्स आप तक पहुँच चुके हैं और आपका जरूरी डाटा खतरे में हैं। 



4=  अगर आपके स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा विज्ञापन आ रहे हैं तो आप सावधान हो जाये  और समझ जाये कि आपके फोन में वायरस का अटैक (Attack) हो चुका हैं। 



5=  अगर आपके स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर सही ढंग से परफॉर्म नही कर पा रहा है यानी सही ढंग से नही काम कर पा रहा है तो यकीन मानिए आपका स्मार्टफोन अब स्मार्ट नही रहा है यानी मेरे कहने का मतलब यह है कि आपका स्मार्टफोन वायरस का शिकार हो चुका हैं। 



6=  कभी कभी यह भी देखने को मिलता हैं कि जब किसी सॉफ्टवेयर को या किसी ऐप्स को खोलते हैं तो वह सॉफ्टवेयर या ऐप्स पूरा न खुलकर बीच मे अटक जाता हैं, तो इस प्रकार की समस्या को भी लोग वायरस का अटैक मानते हैं। 

( लेकिन इस प्रकार की समस्या के लिए कुछ लोग वायरस को जिम्मेदार नही मानते हैं क्यों कि  अभी तक इसकी कोई ठोस वजह निकलकर सामने नहीं आई हैं जिससे कि इस समस्या के लिए वायरस को जिम्मेदार ठहराया जा सके। ) 




कभी कभी तो कुछ लोग इस खतरनाक वायरस से छुटकारा पाने के लिए अनेको प्रकार से प्रयास करते है। कुछ लोग तो स्मार्टफोन को रिसेट कर इस समस्या से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, तो कोई सॉफ्टवेयर को अपडेट करा कर इस समस्या को दूर करने करने का प्रयास करते हैं , तो कोई उन ऐप्स को हटाकर दुबारा उसी ऐप्स को डाउनलोड करते हैं। 

कभी कभी इस प्रकार के प्रयास से आपके स्मार्टफोन की समस्या तो दूर हो जाती हैं मगर कुछ ही समय के लिए, हमेशा के लिए नहीं। 



अब आपके सामने सबसे बड़ा प्रशन यह हैं कि इस समस्या को हमेशा के लिए कैसे खत्म  किया जा सके। तो चलिए शुरू करते हैं........ 

  अगर आपको लगता हैं कि आपके स्मार्टफोन में वायरस वाला ऐप्स हैं तो सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर मे जाकर उन सभी ऐप्स को स्कैन करे यदि आपको अपने ही गूगल प्ले स्टोर में वायरस वाला ऐप्स मिलता हैं तो उस ऐप्स को तुरंत डिलेट कर दे। 



  दूसरा तरीका यह हैं कि आप अपने स्मार्टफोन में एंटी-वायरस मोबाइल एप का भी इस्तेमाल करे । इस प्रकार के ऐप्स मे वायरस स्कैन करने करने का भी विकल्प मौजूद रहता हैं। इसके साथ - साथ इस प्रकार के ऐप्स में कई सारे सेक्युरिटी फीचर्स भी आपको मिलते हैं। जिनकी मदद से आपका निजी डाटा भी सुरक्षित रहेगा। 



   तीसरा और आखिरी तरीका यह हैं कि आप अपने स्मार्टफोन को हैकर से सुरक्षित रखने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स को कभी भी डाउनलोड न करे। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका निजी डाटा (फोटो ,वीडियो, जरूरी फाइल) चोरी होने की पूरी संभावना रहती हैं। अगर आपको किसी ऐप्स की बहुत ज्यादा जरूरत हैं तो आप फस्ट - पार्टी ऐप्स या सेकंड- पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। 




(  अगर ये सब करने के बाद भी आपकी समस्या दूर नही हो पा  रही हैं तो आपके स्मार्टफोन मे वायरस की समस्या न होकर कोई  हार्डवेयर की समस्या हो सकती हैं। तो कृपया आप अपने किसी  नजदीकी  मोबाइल रिपेयर की दुकान पर जाकर अपनी समस्या  को दूर करवा सकते हैं।  )