C लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
C लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

जीमेल अकाउंट का स्टोरेज हैं फुल हैं , तो मिनटों में मिलेगा एक्स्ट्रा स्पेस

(जीमेल  अकाउंट  का  स्टोरेज  हैं  फुल  तो  करे  ये  काम )

                       

दोस्तों आपको अक्सर घर का समान खरीदने के लिए बाजार तो जाना पड़ता होगा और कई बार तो आप बाजार  जा भी चुके होंगे।




मगर जब भी आप बाजार में समान खरीदना शुरू करते है तब आपको मालूम पड़ता है कि मेरे पास जो बास्केट है वो तो छोटी पड़ गई है। बास्केट तो छोटी पड़ ही जायेगी, घर का सामान जो इतना ज्यादा होता है।




मेरे कहने का मतलब यह हैं कि जब भी आप समान खरीदने बाजार जाते है तो उस समय आपको यह लगता हैं कि ये भी ले लो वो भी ले लो अरे ये छूटा जा रहा हैं अरे वो छूटा जा रहा हैं। बस इसी सोच विचार में आप का एक एक करके सामान बढ़ता जाता हैं। और जब सामान बढ़ेगा तो बास्केट छोटी तो पड़ ही जाएगी।




तब ऐसी स्थिति में आपको लगता होगा कि बास्केट थोड़ी बड़ी होती तो और सामान खरीद लेते। बास्केट छोटी होने की वजह से आप कम सामान लेकर चले आते होंगे या फिर आप कोई दूसरी बास्केट का जुगाड़ करते होंगे।



ऐसा करने से आपकी जेब का पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती हैं क्योकि अधिक सामान लेने के लिए आपको दो बास्केट लेना पड़ेगा और समय भी ऐक्स्ट्रा लगेगा। 




ठीक ऐसा ही गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल के साथ भी होता हैं। जीमेल हमारे प्रोफेश्नल से लेकर पर्सनल लाइफ में भी बहुत काम आती है। हम ऑफिस या फिर अन्य दूसरे कामों के लिए जीमेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। 



जीमेल अपने उपयोगकर्ता ( यूजर्स  )को कई तरह की सुविधा देता है। जैसे कि जीमेल में 15 जीबी का मुफ्त स्टोरेज भी दिया जाता है। जिसके कारण उपयोगकर्ता ( यूजर्स  ) का  जीवन और भी ज्यादा सुगम और आसान हो गया हैं। 




मगर कभी-कभी अधिक मेल हो जाने के कारण उसकी स्टोरेज भी फुल हो जाती हैं , जिसके बाद आपको और अधिक स्टोरेज की जरुरत पड़ती है।  इससे अधिक स्टोरेज पाने के लिए आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है।




लेकिन आज हम आपको जो टिप्स बताएंगे, उन्हें फॉलो करके आप अपने मेल अकाउंट में होने वाली स्टोरेज की समस्या से निजात पा सकते हैं। 



आइए जाने वो कुछ आसान टिप्स.......


 फालतू  ई मेल्स  को  तुरंत  करें डिलीट ...... 

सबसे पहले तो जीमेल में स्पेस बढ़ाने के लिए फालतू के ईमेल को डिलीट तुरंत कर दें। 
अक्सर आपने देखा कि दिन में न जाने कितनी कंपनियों के ऐड से भरे इमेल आते हैं मानो जैसे फालतू ईमेल आने की दिनचर्या बन गयी हो।
जैसे facebook, sweegy, zomato, instgram, flipkart जैसी सर्विसेस से ईमेल Email आते हैं, ये फालतू के ईमेल हमारे बिल्कुल काम के नहीं होते। इन ऐड को अनसब्सक्राइब करने के साथ ही इन फालतू मेल को डिलीट कर दें। जिससे आपके मेल से काफी सारा स्पेस क्लियर हो जाएगा। 



 अटैचमेंट्स करें डिलीट ...... 

ज्यादातर ईमेल के साथ काफी अटैचमेंट्स आ जाते हैं जो मेल में काफी अच्छा खासा स्पेस कवर करते हैं। इनमें से अगर कोई काम का नहीं हो तो इन्हें डिलीट कर दें, ताकि काफी स्पेस मिल सके।

इसके लिए जीमेल की सर्च विंडो में साइज 5m सर्च(search) करें। इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर वे सारे मेल आ जाएंगे जिनके साथ 5 एमबी से ज्यादा के अटैचमेंट्स आए हैं। जो आपके काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट करके ट्रैश बिन भी क्लियर कर दें।



पुराने ईमेल को करें डिलीट......

हमारे ईमेल बॉक्स में सालों पुराने मेल पड़े होते हैं, जो फिजूल(फालतू) का स्पेस घेरते हैं। ऐसे सभी बिना यूज वाले मेल को डिलीट करके स्पेस खाली कर दें। 
कभी कभी हम अपने मोबाइल के पुराने फालतू  ईमेल की तरफ ध्यान ही नही देते हैं ऐसे में वह सारे पुराने ईमेल स्पेस घेरने के साथ साथ मोबाइल के हैंग होने की समस्या को भी बढ़ा देते हैं। 


 

(  आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर  बनाने में हमारी मदद करें। हमारी  ये पोस्ट केवल आप के   जानकारी के लिए बनाया गया है जिससे आप के  दिमाग में  इस तरह के  आयडिया आए और हमारी इस पोस्ट से आप  को मदद मिल सके। ) 








मोबाइल की स्पीड हो गई हो धीरे तो अपनाएं ये ट्रिक

(कुछ आसान टिप्स से दूर करे फोन धीरे चलने  की  समस्या को )



आजकल स्मार्टफोन के बिना लोगों का कोई काम नहीं हो सकता। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतनी तेजी से बढ़ा है कि अब हर किसी के हाथों में इसे देखा जा सकता हैं। अमीर, गरीब, जवान, बुजुर्ग सभी के लिए स्मार्टफोन उनके जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चुका हैं। 



आजकल छोटा काम हो या बड़ा, अधिकतर कार्य स्मार्टफोन के माध्यम से पूरे किये जा रहे है। 
                              


जैसे मोबाइल का रिचार्ज करना, टी वी का रिचार्ज करना, डिजिटल पेमेंट करना, किसी को फाइल भेजना ऐसे ही अनेकों तरह के कार्य स्मार्टफोन से संपन्न किये जाते हैं। 


आजकल दुनिया में ना जाने कितने ऐसे लोग हैं जिनकी दिनचर्या में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा महत्व हैं। स्मार्टफोन के बिना मानो ऐसा लगता हैं जैसे की हमारे शरीर से कोई अंग अलग कर दिया गया हो। 


हर छोटा बड़ा काम अब फोन पर ही किया जाने लगा है। ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से कुछ समय के बाद अधिकतर स्मार्टफोन की स्पीड धीमी पड़ जाती है। ऐसे में हम लोग कई बार नया फोन खरीदने की सोचने लगते हैं।


मगर स्मार्टफोन की स्पीड धीमी पड़ जाने से तो बार बार नया फोन तो नहीं खरीदा जा सकता क्योकि ये हमारे बजट से बाहर होगा और अगर स्मार्टफोन को कम यूज करने की बात करे तो हर व्यक्ति वो भी नही कर सकता क्योकि हर काम डिजिटल माध्यम से होने लगे हैं। 



मगर इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं जिससे की आप अधिक देर तक स्मार्टफोन का यूज भी कर पायेंगे और आपको बार बार नया फोन लेने के लिए भी नही सोचना पड़ेगा। जिसके कारण आपके हजारो रुपये बच जायेंगे। 


आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे,  इन ट्रिक्स से आपका पुराना फोन ही नए की तरह फास्ट काम करेगा। इसके लिए आपको बस अपने फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। 


तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो काम की टिप्स .....



  फोन को अपडेट करते रहें.... 

 कभी कभी लोग स्मार्टफोन को अपनी जरूरत से ज्यादा  इस्तेमाल तो करते हैं मगर अपडेट जैसे शब्द को  भूल जाते हैं। इसलिए फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं और सिस्टम अपडेट ऑप्शन को ढूंढे। इस पर क्लिक करने से आपको पता लग जाएगा कि आपके फोन के लिए कोई अपडेट है या नहीं। अगर है, तो तुरंत फोन अपडेट कर लें। 


  इन ऐप्स को तुरंत हटाएं..... 

कभी कभी हम लोग ऐसे ऐप्स से अपने फोन के स्टोरेज को भर लेते हैं जो हमारे बिल्कुल काम का नही होता हैं या महीने में एक दो बार यूज करते हैं। तो ऐसे फालतू ऐप्स को अपने फोन में न रखे। 

यानी फालतू ऐप्स को तुरंत फोन से हटा दें। इसके अलावा कुछ ऐसे ऐप्स भी होते हैं जो लगातार बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जो मोबाइल को हैंग होने से बचाता है।



  इन फाइल्स को करें डिलीट.....


कभी कभी व्यक्ति ऐसी फाइल या वीडियो या इमेज या मैसेज से फोन के स्टोरेज को भर लेते हैं जो हमारे किसी काम की नही होती है। तो ऐसी बेकार की यानी बिना यूज वाली बड़ी फाइल्स, वीडियो या तस्वीरों को अपने फोन से डिलीट कर दें। 

  वायरस का अटैक होने पर ..... 

अक्सर हमारे स्मार्टफोन में एंटीवायरस न होने पर वायरस आ जाता है | क्योंकि जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो बहुत सारी फाइल खुद ही डाउनलोड हो जाती हैं या जब कोई चीज डाउनलोड करते  हैं तो उसके साथ वायरस भी आ जाता हैं और हमारा सिस्टम हैंग होने लग जाता है | लेकिन एंटीवायरस ऐसा होने से रोकता है और स्मार्टफोन को हैंग होने से बचाता है | ऐसे में इस बात को हमेशा ध्यान रखे कि स्मार्टफोन में हमेशा प्रचलित एंटीवायरस को इंस्टॉल करके रखें | इसके अलावा कभी भी गैर प्रचलित या जिसको आप जानते न हो ऐसे लिंक्स अथवा ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल न करें |

  कई सारे ऐप्स एक साथ खोलने पर..... 

कभी कभी हम लोग जल्दी के चक्कर मे कई सारे ऐप्स को खोल देते हैं जिससे मोबाइल के प्रोसेसर पर एक साथ कई सारे ऐप्स का लोड पड़ जाता हैं जिसके कारण स्मार्टफोन हैंग होने लगता हैं कभी कभी तो मोबाइल की स्क्रीन रुक जाती हैं और हम लोग मोबाइल को दोष देने लगते हैं। 

  रिसेट भी कर सकते हैं.....

अगर इन सब ट्रिक को अपनाने के बाद भी आपका स्मार्टफोन ठीक से काम नही कर रहा है तो आप फोन को रिसेट भी कर सकते हैं।  यानी आपको फोन का पूरा डेटा डिलीट करना होगा, जिससे फोन नए जैसी स्थिति में आ जाएगा। एक बात का ध्यान जरूर रहे कि रीसेट करने से पहले आप डेटा का बैकअप बना लें क्योंकि रिसेट करने पर फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता हैं।




व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने वाली समस्या को मिनटों में करे दूर

 (आपका व्हाट्सएप अकाउंट अब नही होगा  हैक बस इन सेटिंग्स में करे बदलाव ) 



दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से जो बात बताने जा रहा हूँ वह आपके व्हाट्सएप को हैक होने से बचाने में मददगार साबित होगा। 
                               

                            
तो दोस्तों व्हाट्सएप, दुनिया भर में चैटिंग और मैसेज भेजने का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। संसार में अरबों लोग इस ऐप्स का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में उपयोग करते हैं। इस माध्यम से लोग अपने रिस्तेदारो, करीबियों और मित्रो को कई फोटोज, फाइल, टेक्स्ट, इमेज और वीडियोज को शेयर करते हैं।



इस मैसेजिंग ऐप के जरिए आप दुनियाभर में कहीं पर भी संपर्क कर सकते हैं। आजकल व्हाट्सएप का उपयोग सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कामों के लिए भी होने लगा है। और तो और इस एप के जरिए आप पैसों को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। 



इसके जरिए लोग दूर रहकर भी एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। कोई भी त्योहार हो या अवसर, लोग व्हाट्सएप के जरिए अपने करीबियों, रिश्तोदारों, दोस्तों व अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल अधिक से अधिक किया जाता है।



व्हाट्सएप अपने आप को बेहतर बनाने के लिए अक्सर नए फीचर्स लेकर आता रहता है, जो यूजर्स की प्राइवेसी के लिए काफी सेफ होते हैं। वहीं दूसरी ओर साइबर फ्रॉड की घटनाओं में भी तेज़ी से वृद्धि देखने को मिल रही है। 



ऐसे में आपको हर कदम पर सजग रहने की जरूरत है। वरना आप भी इसके शिकार हो सकते हैं। इसी पोस्ट में आज हम आपको व्हाट्सएप के उन सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सेफ(Safe) रख सकते हैं। 



इन फीचर्स को इनेबल करने के बाद आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट के हैक होने के खतरे को भी काफी हद तक कम कर सकते है।


आइए  जानते  हैं  इन  कमाल  के  फीचर्स  के  बारे में .....




1 = बायोमेट्रिक तरीके से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को कर सकते हैं लॉक ... 


अगर आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आसानी से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को टच ID और फेस ID से लॉक कर सकते हैं। वहीं अगर आप एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप  फिंगरप्रिंट के जरिए भी व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं। इससे आपका व्हाट्सएप अकाउंट सेफ और सिक्योर रहेगा। उसे कोई दूसरा व्यक्ति हैक नहीं कर पाएगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा। फिर टॉप राइट में वर्टिकल डॉट (खड़े तीन बिंदु ) मेन्यू पर क्लिक करना है, फिर सेटिंग (settings) ऑपशन पर क्लिक करना हैं।

फिर आपको अकाउंट का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको प्राईवेसी (privacy) का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको  (fingerprint lock) के ऑपशन पर क्लिक करके अपने  fingerprint का यूज करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं। 




2 = व्यू वन्स फीचर के माध्यम से भी अपने  व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं.... 


व्हाट्सएप का ये फीचर काफी शानदार है। यह फीचर आपके लिए मानो चमत्कार से कम नही हैं इस फीचर को इनेबल करने के बाद आप जब भी किसी दूसरे व्यक्ति को कोई फोटो, वीडियो, टेक्स्ट, फाइल, इमेज या अन्य कोई चीज भेजते हैं तो उसके बाद रिसीवर उस फोटो और वीडियो को केवल एक बार ही देख पाएगा। एक बार देखने के बाद मैसेज खुद ब खुद यानी अपने आप ही गायब हो जाएगा।



3 = 2 स्टेप (two - step) वेरिफिकेशन फीचर के माध्यम से भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं.... 


व्हाट्सएप का ये फीचर आपको सबसे अच्छी और सबसे मजबूत  एडिशनल सिक्योरिटी देता है। इसको एक्टिवेट करने के बाद आप जब भी व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन करेंगे। उस समय आपको पिन दर्ज करना होगा। इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट सेफ रहेगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा। फिर टॉप राइट में वर्टिकल डॉट (खड़े तीन बिंदु ) मेन्यू पर क्लिक करना है, फिर सेटिंग (settings) ऑपशन पर क्लिक करना हैं।

फिर आपको अकाउंट का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा, फिर आपको ( two - step verification) का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपनी इच्छा अनुसार पिन और email ID डालकर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं। 



4 = ब्लॉक और रिपोर्ट फीचर के माध्यम से भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं.... 


अगर आपके व्हाट्सएप(wattsapp) अकाउंट पर कोई फालतू या स्पैम मैसेज भेजकर परेशान करता है, तो उसे आप ब्लॉक या उसके अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसे करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट सिक्योर रहेगा। इसके अलावा कोई फालतू आपको तंग भी नहीं कर पाएगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा। फिर टॉप राइट में वर्टिकल डॉट (खड़े तीन बिंदु ) मेन्यू पर क्लिक करना है, फिर सेटिंग (settings) ऑपशन पर क्लिक करना हैं।

फिर आपको अकाउंट का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको प्राईवेसी (privacy) का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।  फिर आपको blocked contacts ( 👥 ) ऑपशन पर क्लिक करके अपनी इच्छा अनुसार contacts ( 👥 ) को blocked कर सकते हैं।




फोन की मेमोरी को चुटकियों में करे खाली वो भी बिना कुछ डिलीट किए हुए

(बिना कुछ डिलीट किए फोन की मेमोरी को  चुटकियों में  करे  खाली ) 




आजकल दुनिया में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हैं और स्मार्टफोन से ही हर कार्य को भी संपन्न कर रहा हैं। और साथ ही साथ लैपटॉप , कंप्यूटर  , पी सी से होने वाले ज्यादातर कार्यो को भी स्मार्टफोन से ही संपन्न किये जा रहे है। 

                              


अगर सही मायने में देखा जाये तो स्मार्टफोन से ही रोजमर्रा के आधे से ज्यादा कामो को करने में मदद मिलती हैं और काम की बात करे तो किसी को पैसा भेजना हो या किसी को त्योहार में विश(wish) करना हो या किसी को फाइल भेजनी हो या किसी को वीडियो भेजना हो या किसी को वीडियो कॉलिंग करनी हो या किसी को वॉयस कॉल करनी हो, ऐसे तमाम काम हैं जो स्मार्टफोन के माध्यम से सुलभ हो गए हैं। 



मगर ऐसे ही सभी कार्यो को संपन्न करने में सबसे ज्यादा फोन स्टोरेज की समस्या से हर दिन दो चार होना पड़ता हैं। यह समस्या एक व्यक्ति की नही बल्कि उन तमाम लोगो की हैं जो स्मार्टफोन का यूज अपने तमाम कार्यो को करने में करते है। 




ऐसी स्थिति में हमारे स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर काफी धीमी हो जाती है। इस कारण फोन काफी हैंग करता हैै। ऐसे में छोटे छोटे कार्य को करने में काफी समय लगता है। अधिक समय लगने के कारण कार्य समय से संपन्न नहीं हो पाता हैं जिसके कारण कभी कभी हमें समाज में लज्जित होना पड़ता है। 



कभी कभी लज्जित होने के कारण व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता हैं और यही डिप्रेशन कभी कभी व्यक्ति पर इतना हावी हो जाता हैं कि व्यक्ति अपने आप को नुकसान पहुँचाने की कोशिस करने लगता हैं। 



अगर आप भी मोबाइल फोन की फुल होते स्टोरेज से परेशान हैं, तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं।जिससे कि आप बिना कुछ डिलीट किए अपने फोन में एक्स्ट्रा स्पेस बना सकते हैं। ऐसे में आपके फोन की हैंग होने की समस्या भी दूर हो जाएगी और आपको अपना जरूरी डाटा भी नहीं खोना पड़ेगा।



आइए जानते हैं उस पूरे प्रोसेस के बारे में, जिसे  करने के बाद आप बिना कुछ डिलीट किए अपने फोन में एक्स्ट्रा स्पेस बना पाएंगे।



अब आप लोगो के दिमाग में ये चल रहा होगा कि आखिर बिना कुछ डिलीट किए कैसे एक्स्ट्रा स्पेस बना सकते हैं? तो इसका जवाब है, हां ऐसा हो सकता है। इसके लिए आपको अपने जरूरी फाइल्स और फोल्डर्स को गूगल ड्राइव में अपलोड करना होगा। 


अब हम बताते हैं कि कैसे....... 




 (पिक्चर - 1)         

स्टेप -1= सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल ड्राइव एप्लीकेशन  को  ओपन  करना है। जैसा  कि ऊपर  की  पिक्चर - 1 में दर्शाया गया हैं। 





(पिक्चर - 2)       

स्टेप - 2= उसके बाद होम स्क्रीन पर दिख रहे प्लस आइकन  पर  क्लिक  करे। जैसा  कि  ऊपर  की पिक्चर - 2 में दर्शाया गया हैं। 





(पिक्चर - 3)   

स्टेप - 3= इसके बाद आपको अपलोड के विकल्प का चयन करना है। अगर आप चाहें तो यहाँ से फोल्डर (📂) भी बना सकते हैं और जरूरत के अनुसार यहाँ पर किसी भी आइकन को टैप कर सकते हैं। जैसा कि ऊपर पिक्चर - 3 में दर्शाया गया हैं। 





(पिक्चर - 4) 

स्टेप - 4= इसके बाद यहां पर आप अपने उस फाइल, फोल्डर, वीडियो या फोटो का चयन करें, जिसे आप गूगल ड्राइव पर अपलोड करना चाहते हैं। जैसा कि ऊपर पिक्चर - 4 में दर्शाया गया हैं। 



फाइल को सेलेक्ट करने के बाद वह गूगल ड्राइव (google drive) में अपलोड होने लगेगी। गूगल ड्राइव(google drive) पर फाइल को अपलोड करने के बाद आप उसको मोबाइल की स्टोरेज मेमोरी से हटा(delete) कर सकते हैं।

इससे आपकी जरूरी फाइल सिक्योर हो जाएगी और फोन में अतिरिक्त स्पेस भी मिल जाएगा। दुनिया भर में काफी लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस ऐप के कारण मेमोरी की  समस्या काफी हद तक दूर हो जाती हैं। 

( अगर आपको और अधिक स्पेस की जरूरत हैं तो आप  मेमोरी  कार्ड का भी इस्तेमाल कर  सकते हैं  ) 






लैपटॉप में हैंग होने वाली समस्या को चुटकियों में करो दूर

(अब आप घर पर ठीक कर सकते लैपटॉप  में  हैंग  होने  वाली  समस्या को )



दोस्तों आज का दौर डिजिटल का दौर है जहाँ पर देखो वहीं पर सारा काम डिजिटल तरीके से संपन्न किये जा रहे हैं | चाहे बैंक का कार्य हो या कॉलेज(collage) का कार्य हो या प्रिंटिंग प्रेस का कार्य हो या कोई घर का कार्य हो या ऑफिस का कार्य हो, ऐसे ही बहुत सारे कार्यो को डिजिटल तरीके से किया जा रहा हैं यानी कि कंप्यूटर या लैपटॉप से संपन्न किये जा रहे हैं|

         


कंप्यूटिंग के क्षेत्र में हुए अहम बदलावों ने हमारे कई काम को आसान बना दिया है | दुनिया भर में कई लोग आज कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग विभिन्न कामों के लिए करते हैं|



हालांकि, कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग करने वालो  के साथ अक्सर ये समस्या देखने को मिलती है कि उनका सिस्टम काफी हैंग करता है | इस कारण किसी जरूरी काम को करते वक्त सिस्टम बीच में ही अटक जाता है और हमारा डाटा भी सेव नहीं हो पाता हैं |



कभी कभी तो बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य समय से नही संपन्न हो पाता है जिसके कारण बॉस के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है और साथ ही  झूलझुलाहट  बढ़ने लगती हैं|उस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने के लिए नज़दीकी मैकेनिक का सहारा लेकर अधिक से अधिक पैसा खर्च करने पड़ते हैं |




अधिक पैसे के खर्च को बचाने के लिए ऐसे में मजबूरन हमको उसको रिबूट करना पड़ता है| इन सब के बीच हमारा काफी समय बर्बाद होता है| कई उपयोगकर्ता के साथ तो लैपटॉप हैंग की समस्या काफी आम हो गई है|




आइए जानते हैं  कि लैपटॉप क्यो हैंग करते हैं और इस  समस्या से कैसे छुटकारा पाया  जाएं.......


1 - डिवाइस  का समय से अपडेट न होना |

अक्सर लैपटॉप हैंग तब होता हैं, जब डिवाइस पूरी तरह से अपडेट नहीं होता है | ऐसे में आपको अपने लैपटॉप को समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए ताकि बाहरी फिजूल के खर्चो से बचा जा सके और समय की भी बचत हो | सही समय पर अपडेट करने से सिस्टम में नए फीचर्स और नये फंक्शन एड हो जाते हैं | इससे सिस्टम की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ जाती हैं |




2 - अधिक गर्म स्थान पर लैपटॉप द्वारा अधिक देर तक कार्य करने पर |

अधिक गर्म वातावरण मे लैपटॉप द्वारा अधिक देर तक कार्य करने  पर भी  हैंगिंग  की  समस्या को न्यौता देना हैं, तो  यह हमेशा याद रखे कि जब भी आपको अधिक देर तक कार्य करना हो तो ऐसा स्थान चुने जहां का वातावरण समान्य हो और वैसे भी कार्य चाहें ज्यादा हो या कम हमेशा समान्य वातावरण मे ही करना चाहिए | यह आपके और इलेक्ट्रॉनिक डिवॉइस दोनों के लिए लाभकारी होगा |




 3 - वायरस या किसी मैलवेयर अटैक होने पर |

अक्सर हमारे कंप्यूटर में एंटीवायरस न होने पर वायरस या किसी प्रकार का मैलवेयर आ जाता है | क्योंकि जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो बहुत सारी फाइल खुद ही डाउनलोड हो जाती हैं और हमारा सिस्टम हैंग होने लग जाता है | लेकिन एंटीवायरस ऐसा होने से रोकता है और लैपटॉप को हैंग होने से बचाता है | ऐसे में इस बात को हमेशा ध्यान रखे कि लैपटॉप में हमेशा प्रचलित एंटीवायरस को इंस्टॉल करके रखें | इसके अलावा कभी भी गैर प्रचलित या जिसको आप जानते न हो ऐसे लिंक्स अथवा एप्लीकेशन को अपने सिस्टम में इंस्टॉल न करें |




4 - रैम को समय समय पर अपडेट करना |

अमूमन कम रैम स्टोरेज होने की वजह से भी लैपटॉप काफी हैंग करते हैं | जब भी कभी आप लैपटॉप में ज्यादा स्टोरेज करते हैं तो ज्यादा स्टोरेज की वजह से उसकी प्रोसेसिंग धीरे हो जाती हैं और वह हैंग करने लगता हैं | ऐसे में आपको अपने लैपटॉप की रैम स्टोरेज को बढ़वा लेना चाहिए | आप 8GB के रैम को अपने पीसी में लगवा सकते हैं | इससे आपके लैपटॉप के हैंग होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी |




5 - एक साथ कई सारे प्रोग्राम ओपन करने पर |

ऑफिस का काम करते समय आप एक साथ बहुत सारे प्रोग्राम ओपन करते होंगे, तो लैपटॉप बहुत धीरे हो जाता होगा या हैंग होने लगता है | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप एक साथ बहुत सारे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम खोलते(open) हैं, तो आपके लैपटॉप की रैम पर लोड पड़ता है और वह सही तरह से यानी ठीक से काम नहीं कर पाता है | इसलिए आप एक साथ कई सारे सॉफ्टवेयर को ना खोलें |




6 - रीसायकल बिन को रखें साफ |

हमारे लैपटॉप में एक रीसायकल बिन होता है, जिसमें वह  सारी  चीज़े  होती हैं, जो हम डिलीट कर चुके होते हैं |क्योंकि आप जो डाटा डिलीट करते हैं वह रियलिटी में डिलीट नहीं होता है | इसलिए ज़रूरी है अपने सिस्टम का रीसायकल बिन नियमित रूप से डिलीट वा साफ करते रहे | जिससे हैंग होने वाली समस्या से बचा जा सके और आपके कीमती समय(time) की बर्बादी भी न हो |




7 - Restart ऑप्शन से दूर हो सकती हैं कुछ हद तक समस्या |

बहुत सारे यूजर्स कई दिनों तक अपने लैपटॉप को री-स्टार्ट नहीं करते हैं |ऐसे में विंडो 10 में कम्प्यूटर अपने आप स्लीप मोड में चला जाता है, लेकिन वो टास्क जो आप बंद नही करते है, वही टास्क बैकग्राउंड में चलती रहती हैं। ऐसा ज्यादा समय तक लगातार होने के कारण लैपटॉप स्लो हो जाता है, इसलिए आप अपना काम खत्म करने के बाद हर दिन लैपटॉप को बंद कर दें, इस तरीके से बैकग्राउंड में चलने  वाले  सभी  टास्क  बंद हो जाएंगे।




8 - System Maintenance(रखरखाव) को यूज करके समस्या को दूर कर सकते हैं |

विंडो 10 में लैपटॉप की स्पीड को बनाए रखने के लिए  एक  विकल्प  दिया जाता है जिसका नाम है System maintenance।  System Maintenance के जरिए आप लैपटॉप के किसी पार्ट में आ रही दिक्कत की पहचान कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप System Maintenance(रखरखाव) का use(इस्तेमाल) कम्प्यूटर से  वायरस  को हटाने के लिए भी किया जा सकता है।


(आप ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं अगर इन  चीज़ों के करने के बाद भी  आपका लैपटॉप हैंग होता है, तो  समझ  लीजिए उसकी लाइफ इतनी ही है )