(बिना कुछ डिलीट किए फोन की मेमोरी को चुटकियों में करे खाली )
आजकल दुनिया में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हैं और स्मार्टफोन से ही हर कार्य को भी संपन्न कर रहा हैं। और साथ ही साथ लैपटॉप , कंप्यूटर , पी सी से होने वाले ज्यादातर कार्यो को भी स्मार्टफोन से ही संपन्न किये जा रहे है।
अगर सही मायने में देखा जाये तो स्मार्टफोन से ही रोजमर्रा के आधे से ज्यादा कामो को करने में मदद मिलती हैं और काम की बात करे तो किसी को पैसा भेजना हो या किसी को त्योहार में विश(wish) करना हो या किसी को फाइल भेजनी हो या किसी को वीडियो भेजना हो या किसी को वीडियो कॉलिंग करनी हो या किसी को वॉयस कॉल करनी हो, ऐसे तमाम काम हैं जो स्मार्टफोन के माध्यम से सुलभ हो गए हैं।
मगर ऐसे ही सभी कार्यो को संपन्न करने में सबसे ज्यादा फोन स्टोरेज की समस्या से हर दिन दो चार होना पड़ता हैं। यह समस्या एक व्यक्ति की नही बल्कि उन तमाम लोगो की हैं जो स्मार्टफोन का यूज अपने तमाम कार्यो को करने में करते है।
ऐसी स्थिति में हमारे स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर काफी धीमी हो जाती है। इस कारण फोन काफी हैंग करता हैै। ऐसे में छोटे छोटे कार्य को करने में काफी समय लगता है। अधिक समय लगने के कारण कार्य समय से संपन्न नहीं हो पाता हैं जिसके कारण कभी कभी हमें समाज में लज्जित होना पड़ता है।
कभी कभी लज्जित होने के कारण व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता हैं और यही डिप्रेशन कभी कभी व्यक्ति पर इतना हावी हो जाता हैं कि व्यक्ति अपने आप को नुकसान पहुँचाने की कोशिस करने लगता हैं।
अगर आप भी मोबाइल फोन की फुल होते स्टोरेज से परेशान हैं, तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं।जिससे कि आप बिना कुछ डिलीट किए अपने फोन में एक्स्ट्रा स्पेस बना सकते हैं। ऐसे में आपके फोन की हैंग होने की समस्या भी दूर हो जाएगी और आपको अपना जरूरी डाटा भी नहीं खोना पड़ेगा।
आइए जानते हैं उस पूरे प्रोसेस के बारे में, जिसे करने के बाद आप बिना कुछ डिलीट किए अपने फोन में एक्स्ट्रा स्पेस बना पाएंगे।
अब आप लोगो के दिमाग में ये चल रहा होगा कि आखिर बिना कुछ डिलीट किए कैसे एक्स्ट्रा स्पेस बना सकते हैं? तो इसका जवाब है, हां ऐसा हो सकता है। इसके लिए आपको अपने जरूरी फाइल्स और फोल्डर्स को गूगल ड्राइव में अपलोड करना होगा।
अब हम बताते हैं कि कैसे.......
(पिक्चर - 1)
स्टेप -1= सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल ड्राइव एप्लीकेशन को ओपन करना है। जैसा कि ऊपर की पिक्चर - 1 में दर्शाया गया हैं।
(पिक्चर - 2)
स्टेप - 2= उसके बाद होम स्क्रीन पर दिख रहे प्लस आइकन पर क्लिक करे। जैसा कि ऊपर की पिक्चर - 2 में दर्शाया गया हैं।
(पिक्चर - 3)
स्टेप - 3= इसके बाद आपको अपलोड के विकल्प का चयन करना है। अगर आप चाहें तो यहाँ से फोल्डर (📂) भी बना सकते हैं और जरूरत के अनुसार यहाँ पर किसी भी आइकन को टैप कर सकते हैं। जैसा कि ऊपर पिक्चर - 3 में दर्शाया गया हैं।
(पिक्चर - 4)
स्टेप - 4= इसके बाद यहां पर आप अपने उस फाइल, फोल्डर, वीडियो या फोटो का चयन करें, जिसे आप गूगल ड्राइव पर अपलोड करना चाहते हैं। जैसा कि ऊपर पिक्चर - 4 में दर्शाया गया हैं।
फाइल को सेलेक्ट करने के बाद वह गूगल ड्राइव (google drive) में अपलोड होने लगेगी। गूगल ड्राइव(google drive) पर फाइल को अपलोड करने के बाद आप उसको मोबाइल की स्टोरेज मेमोरी से हटा(delete) कर सकते हैं।
इससे आपकी जरूरी फाइल सिक्योर हो जाएगी और फोन में अतिरिक्त स्पेस भी मिल जाएगा। दुनिया भर में काफी लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस ऐप के कारण मेमोरी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती हैं।
( अगर आपको और अधिक स्पेस की जरूरत हैं तो आप मेमोरी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं )