Some Android apps which will completely empty your account
आज के डिजिटल भरे युग मे हम सभी लोग एंड्राएड फोन का इस्तेमाल बात करने के लिए बहुत कम और तमाम तरह के कामों के लिए बहुत ज्यादा करते हैं। ये स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) इस डिजिटल युग मे जब से आए हैं, तब से हमारे जीवन में बहुत से ऐसे कार्य हैं जिन्हें पहले करने मे काफी वक्त लगता था, अब वही कार्य चुटकियों में संपन्न हो जाते हैं।
आज हम सभी लोग चाहे वो युवा हो या बच्चा हो या बुजुर्ग व्यक्ति क्यो न हो स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) का इस्तेमाल हम कहां नहीं करते, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको अपने फायदे के लिए यह बात जानना बहुत जरूरी है कि जब से स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) इस डिजिटल युग आएं है, उतने ही ज्यादा ऑनलाइन स्कैम भी बढ़ गए हैं। हर कोई अपने स्मार्टफोन में ढेरों एप्लीकेशन डालकर रखते हैं और ये सारी एप्लीकेशन हमें प्राप्त होती है "google Play store" से।
अब हम बात करते हैं "google Play store" की, तो दोस्तों आप सभी लोग "google Play store" के बारे मे तो अच्छे से जानते होंगे कि "google Play store" का इस्तेमाल अक्सर हम game, social media और अन्य इंटरटेनमेंट एप को डाउनलोड करने के लिए करते हैं। "google Play store" में कई सुरक्षा दीवारें हैं, इसके बावजूद कुछ मालवेयर वाले एप्स इसे हैक कर लेते हैं और मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे डिवाइस को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे ही चार एप को "google Play store" पर ढूंढा गया है, जिनमें सीक्रेट हाइडिंग मैलवेयर शामिल हैं।
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसी एंड्रएड ऐप्लीकेशंस के बारे में जो आपके फोन की जासूसी करती है और आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी एकत्रित करके उन्हें खाली कर सकती है। ऐसे ऐप्स को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट आती रहती है। तो चलिए जानते हैं उन जासूसी ऐप्लीकेशंस के बारे मे......
ये 5 जासूसी एप्स है जिनके बारे मे मैं नीचे बताने जा रहा हू जो की काफी खतरनाक हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार....
1=> File Manager Small, Lite
2=> My Finances Tracker
3=> Zetter Authentication
4=> Codice Fiscale 2022
5=> Recover Audio, Images and Videos
इन सभी ऐप्स में वायरस पाए गए हैं। यदि आपने भी अपने स्मार्टफोन मे इन ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है या इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी के अभी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें। ये ऐप्स आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स को स्कैमर्स तक पहुंचा देते हैं जिससे आपको फाइनेंशियल नुकसान हो सकता हैं। पहले की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को लाखों बार डाउनलोड किया गया है।
इस देशों के लोग झेल रहे इन भयानक वायरस ऐप का कहर.....
बता दें कि ये वायरस ऐप अभी ऑस्ट्रिया, अमेरिका, इटली, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों में यूजर्स को अपना शिकार बना चुके हैं।
इन पाँच मोबाइल ऐप्स को एक ही ऐप डेवलपर के द्वारा बनाया गया है और आज इस समय इसके एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर हैं। और तो और ये ऐप "google Play store" पर सर्टिफाइड भी हैं। हालांकि, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का दावा है कि इन ऐप में Android/Trojan Hidden Aps आपस शामिल है। ऐप को डाउनलोड करने के 72 घंटे के बाद ही यह Trojan एक्टिवेट हो जाता है और डाटा चुराना जैसी एक्टिविटी करना शुरू कर देता है।
अगर आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस ऐप्स को ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और दूसरी डिटेल्स को जरूर - जरूर चेक करें। ताकि आप इस भयानक घटना का शिकार होने से बच सके।
इन ऐप में भी मिला खतरनाक Trojan वायरस।
Trojan वायरस वाले ऐप कुछ इस प्रकार हैं.......
1=> Bluetooth Auto Connect । इस ऐप को करीब 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।
2=> Bluetooth App Sender । इस ऐप को करीब 50 हजार बार डाउनलोड किया जा चुका हैं ।
3=> Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB । इस ऐप को करीब 10 हजार से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका हैं।
4=> Mobile transfer: smart switch । इस ऐप को करीब 1 हजार बार डाउनलोड किया जा चुका हैं।
इन सभी ऐप मे खतरनाक Trojan वायरस की पुष्टि की गई है। यदि आपके स्मार्टफोन में भी इनमें से कोई ऐप है तो आप इसे तुरंत ही डिलीट कर दें।
आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा बिल्कुल खाली ।
हैकर्स इसका फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं। इन ऐप्स के बारे में अभी तक यह जानकारी सामने निकल कर आई है कि ये ऐप्स आपके स्मार्टफोन का डेटा के साथ बैकिंग डिटेल्स की भी चोरी कर लेते है। इससे आपको काफी फाइनेंशियली नुकसान हो सकता है।
मैलवेयर के जरिए करते हैं टारगेट
बताते चले कि आजकल इस डिजिटल युग मे एक नया scam(स्कैम) चल रहा है। इसमें हैकर्स मैलवेयर के जरिए यूजर्स को टारगेट बनाते है और ये मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी स्कैमर्स तक पहुँचाने का काम करते है। रिपोर्ट के अनुसार, इस जानकारी मे यूजर्स के अकाउंट नंबर और लॉगिन आईडी भी शामिल हैं। इससे यूजर का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में जरूरी है आप इस खतरनाक मैलवेयर से सावधान रहें। और अपने बैंक एकॉउंट को सुरछित करे।
मालवेयर बाइट्स लैब्स के रिसर्चर के अनुसार यह एप्स फिशिंग ट्रिक्स की ओर ले जाते हैं जो आपके डाटा और व्यक्तिगत जानकारी को चुरा सकते हैं। आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल फिर ब्लैकमेलिंग और अन्य अपराध के लिए किया जा सकता है।