तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, नहीं तो आपका अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

Some Android apps which will completely empty your account



आज के डिजिटल भरे युग मे हम सभी लोग एंड्राएड फोन का इस्तेमाल बात करने के लिए बहुत कम और तमाम तरह के कामों के लिए बहुत ज्यादा करते हैं। ये स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) इस डिजिटल युग मे जब से आए हैं, तब से हमारे जीवन में बहुत से ऐसे कार्य हैं जिन्हें पहले करने मे काफी वक्त लगता था, अब वही कार्य चुटकियों में संपन्न हो जाते हैं। 



आज हम सभी लोग चाहे वो युवा हो या बच्चा हो या बुजुर्ग व्यक्ति क्यो न हो स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) का इस्तेमाल हम कहां नहीं करते, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको अपने फायदे के लिए यह बात जानना बहुत जरूरी है कि जब से स्मार्टफोन (एंड्राएड फोन) इस डिजिटल युग आएं है, उतने ही ज्यादा ऑनलाइन स्कैम भी बढ़ गए हैं। हर कोई अपने स्मार्टफोन में ढेरों एप्लीकेशन डालकर रखते हैं और ये सारी एप्लीकेशन हमें प्राप्त होती है "google Play store" से। 


अब हम बात करते हैं "google Play store" की, तो   दोस्तों   आप   सभी   लोग  "google  Play store"   के  बारे  मे   तो  अच्छे   से  जानते  होंगे कि "google Play store" का इस्तेमाल अक्सर हम game, social media और अन्य इंटरटेनमेंट एप को डाउनलोड करने के लिए करते हैं। "google Play store" में कई सुरक्षा दीवारें हैं, इसके बावजूद कुछ मालवेयर वाले एप्स इसे हैक कर लेते हैं और मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे डिवाइस को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे ही चार एप को "google Play store" पर ढूंढा गया है, जिनमें सीक्रेट हाइडिंग मैलवेयर शामिल हैं।


ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसी एंड्रएड ऐप्लीकेशंस के बारे में जो आपके फोन की जासूसी करती है और आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी एकत्रित करके उन्हें खाली कर सकती है। ऐसे ऐप्स को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट आती रहती है। तो चलिए जानते हैं उन जासूसी ऐप्लीकेशंस के बारे मे...... 



ये 5 जासूसी एप्स है जिनके बारे मे मैं नीचे बताने जा रहा हू जो की काफी खतरनाक हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार....

1=>  File Manager Small, Lite

2=>  My Finances Tracker

3=>  Zetter Authentication

4=>  Codice Fiscale 2022

5=>  Recover Audio, Images and Videos 


इन सभी ऐप्स में वायरस पाए गए हैं। यदि आपने भी अपने स्मार्टफोन मे इन ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है या इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी के अभी इन ऐप्स को तुरंत डिलीट कर दें। ये ऐप्स आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स को स्कैमर्स तक पहुंचा देते हैं जिससे आपको फाइनेंशियल नुकसान हो सकता हैं। पहले की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को लाखों बार डाउनलोड किया गया है।



इस देशों के लोग झेल रहे इन भयानक वायरस ऐप का कहर..... 

बता दें कि ये वायरस ऐप अभी ऑस्ट्रिया, अमेरिका, इटली, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों में यूजर्स को अपना शिकार बना चुके हैं। 


इन पाँच मोबाइल ऐप्स को एक ही ऐप डेवलपर के द्वारा बनाया गया है और आज इस समय इसके एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर हैं। और तो और ये ऐप "google Play store" पर सर्टिफाइड भी हैं। हालांकि, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का दावा है कि इन ऐप में Android/Trojan Hidden Aps आपस शामिल है। ऐप को डाउनलोड करने के 72 घंटे के बाद ही यह Trojan एक्टिवेट हो जाता है और डाटा चुराना जैसी एक्टिविटी करना शुरू कर देता है।



अगर आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस ऐप्स को ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और दूसरी डिटेल्स को जरूर - जरूर चेक करें। ताकि आप इस भयानक घटना का शिकार होने से बच सके। 



इन ऐप में भी मिला खतरनाक Trojan वायरस। 

Trojan वायरस वाले ऐप कुछ इस प्रकार हैं....... 

1=>  Bluetooth Auto Connect । इस ऐप को करीब 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। 

2=>  Bluetooth App Sender । इस ऐप को करीब 50 हजार बार डाउनलोड किया जा चुका हैं । 

3=>  Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB । इस ऐप को करीब 10 हजार से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका हैं। 

4=>  Mobile transfer: smart switch । इस ऐप को करीब 1 हजार बार डाउनलोड किया जा चुका हैं। 

इन सभी ऐप मे खतरनाक Trojan वायरस की पुष्टि की गई है। यदि आपके स्मार्टफोन में भी इनमें से कोई ऐप है तो आप इसे तुरंत ही डिलीट कर दें। 



आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा बिल्कुल खाली । 

हैकर्स इसका फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं। इन ऐप्स के बारे में अभी तक यह जानकारी सामने निकल कर आई है कि ये ऐप्स आपके स्मार्टफोन का डेटा के साथ बैकिंग डिटेल्स की भी चोरी कर लेते है। इससे आपको काफी फाइनेंशियली नुकसान हो सकता है। 



मैलवेयर के जरिए करते हैं टारगेट 

बताते चले कि आजकल  इस डिजिटल युग मे एक नया scam(स्कैम) चल रहा है। इसमें हैकर्स मैलवेयर के जरिए यूजर्स को टारगेट बनाते है और ये मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी स्कैमर्स तक पहुँचाने का काम करते है। रिपोर्ट के अनुसार, इस जानकारी मे यूजर्स के अकाउंट नंबर और लॉगिन आईडी भी शामिल हैं। इससे यूजर का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में जरूरी है आप इस खतरनाक मैलवेयर से सावधान रहें। और अपने बैंक एकॉउंट को सुरछित करे। 


मालवेयर बाइट्स लैब्स के रिसर्चर के अनुसार यह एप्स फिशिंग ट्रिक्स की ओर ले जाते हैं जो आपके डाटा और व्यक्तिगत जानकारी को चुरा सकते हैं। आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल फिर ब्लैकमेलिंग और अन्य अपराध के लिए किया जा सकता है। 




क्या आपका WhatsApp, Facebook और Gmail कोई और तो नहीं यूज कर रहा है?




आज के समय में सभी व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए Email id की जरूरत होती है। ऐसे में अधिकतर लोग Gmail का ही इस्तेमाल करते हैं। आपके Gmail Account से आपके कई सारे अकाउंट लिंक होते हैं, जैसे= WhatsApp, Facebook, Instagram, Massenger। जिसके चलते सिक्योरिटी को लेकर Gmail की जिम्मेदारी काफी हद तक बढ़ जाती है। अगर आपका Gmail हैक हो जाता है तो आपके कई सारे social media account भी हैक हो जाएंगे।
 



इसलिए आपको अपनी Gmail id और password सुरक्षित रखना चाहिए। अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो यो खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। 



कभी कभी आपका वॉट्सऐप(WhatsApp), फेसबुक (Facebook), जीमेल(Gmail) अकाउंट आपके अलावा कोई और भी यूज(use) कर रहा होता है मगर कई बार ऐसा भी होता है कि स्मार्टफोन यूजर(usee) को इसके बारे मे पता भी नहीं हो पाता है। ऐसे में इन ऐप्स की ज़रूरी सेटिंग्स(Setting) के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी हो जाता है। 



इसके अतिरिक्त Facebook और उसकी सहायक कंपनियां - इंस्टाग्राम(Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) हैं। ये दोनों हीआज सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में उभरे हैं। ये ऐसे प्लेटफॉर्म भी हैं जहां यूजर्स(users) का पीछा किया जाता है और उन्हें धमकाया भी जाता है। 


लेकिन अगर वॉट्सऐप(WhatsApp) की बात करे तो  वॉट्सऐप(WhatsApp) आज के समय मे भारत में सबसे ज़्यादा यूज(use) किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है। 


ये तीनों अकाउंट्स(WhatsApp, Facebook,Gmail) आपके काफ़ी पर्सनल होते हैं और आप ये कभी नहीं चाहेंगे कि आपके personal social media account अलावा कोई और भी इन्हें यूज(use) कर रहा हो| आप में से कई लोग इन सेटिंग्स(setting) के बारे में जानते भी होंगे, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इन सेटिंग्स(setting) के बारे में नहीं पता होता हैं। 


लेकिन इन सेटिंग्स(settings) को जानने का तरीक़ा काफ़ी सिंपल है और इसमें आपका ज़्यादा समय भी नहीं बर्बाद होगा। मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से ही आप ये जान सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट(Gmail account) कहां लॉगइन(Longin) है और कौन यूज (use) कर रहा है। 



● आपका Gmail Account कौन कर रहा हैं यूज|

सबसे पहले आप अपना Google Account Long in करें।  इसके   बाद   लेफ़्ट   नेविगेशन   पैनल (left nevigation painal) से Security सेलेक्ट करें। यहां डिवाइस पैनल(device painal) मिलेगा। अब आप यहां से Manage all devices का option सेलेक्ट कर सकते हैं।



यहाँ आपको उन डिवाइसेज की लिस्ट दिखेगी जो आपके जीमेल अकाउंट(Gmail Account) से लिंक्ड (Linked) हैं। अगर आप यहाँ ऐसा डिवाइस पाते हैं जो आपने अपने अकाउंट(Account) में ऐंड(add) नहीं किया है तो समझ लें आपका अकाउंट(Account) कोई और यूज(use) कर रहा है या पहले उसने ऐसा किया है। 


यहां पर ही आपको Device Session का ऑप्शन (option) दिखेगा। यहां सेलेक्ट करके आप ज्यादा जानकारी पा सकते हैं। अगर कोई डिवाइस आपकी जानकारी वाला नहीं है तो वहां पर Sign Out का ऑप्शन(option) चुन सकते हैं। 


गूगल(Google) के मुताबिक़ इस डिवाइस लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस दिख रहा है जिसे आप नहीं जानते है तो साइन आउट करके अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल लें. यहाँ पर आप लोकेशन भी देख सकते हैं कि डिवाइसेज कहां से long in हैं। 



●  Facebook में इस प्रकार करें चेक….. 

फ़ेसबुक(Facebook) में भी जीमेल(Gmail) की तरह ही ऑप्शन(Option) है जहां से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट(Account) कोई और तो नहीं यूज(Use) कर रहा हैं। 


फ़ेसबुक(Facebook) पर अपना अकाउंट(Account) लॉग इन(Log in) करें। इसके बाद टॉप मेन्यू में से सेटिंग्स(Settings) वाले ऑप्शन(option) में जाएँ। यहाँ पर आपको Settings & Privacy का ऑप्शन (option) दिखेगा। इसे टैप(Tap) करने के बाद आपको एक लिस्ट मिलेगी जिसमें Security and login का ऑप्शन(option) होगा। 


स्क्रॉल करके नीचे आने पर आपको ये ("Where you’re logged in") लिखा हुआ दिखेगा। यहां See More का भी ऑप्शन(Option) होता है अगर आपका अकाउंट(Account) एक से भी ज्यादा डिवाइसेज से ऐक्सेस किया जा रहा है तो। 


यहाँ आपको उन सभी स्मार्टफोन्स या लैपटॉप की लिस्ट दिखेगी जहां आपका फ़ेसबुक अकाउंट(Facebook Account) लॉग्ड इन(loged in) है। अगर इनमें से कोई डिवाइस ऐसा लगता है जिससे आपने अपना अकाउंट(Account) लॉगइन(log in) नहीं किया है तो तुरंत डिवाइस के पास दिए गए Log out ऑप्शन (option) को सेलेक्ट करके उस डिवाइस से अपना अकाउंट(Account) लॉग आउट(log out) कर लें। 


सिर्फ़ आपके लिए अपने अकाउंट(account) को लॉगआउट(log out) करना ही काफ़ी नहीं है, अगर हो सके तो तुरंत अपने अकाउंट(Account) का पासवर्ड (Password) भी बदल दें और मुमकिन हो तो उसमें "टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन" यूज कर लें ताकि आपका अकाउंट(Account) ज़्यादा सिक्योर हो जाए। 




● WhatsApp में जानें कौन यूज कर रहा आपका अकाउंट?

वैसे तो WhatsApp के साथ अच्छी बात ये है कि एक बार में इसे एक ही मोबाइल फोन पर यूज(use) किया जा सकता है, लेकिन multi device suport आने के बाद से अब मोबाइल और कंप्यूटर में एक साथ यूज कर सकते हैं। 


पहले स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं होता था वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब भी काम नहीं करता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब फ़ोन में नेटवर्क ना हो तो भी वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब यूज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका वॉट्सऐप(WhatsApp) कोई और यूज कर रहा है तो इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा। 


कुछ ऐसे क्लोन ऐप्स होते हैं, अगर कोई आपका फ़ोन हाथ में लेता है तो वो आपके वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब का लॉगइन (log in) ऐप के ज़रिए अपने पास ले सकता है। इसे चेक करने का तरीक़ा बहुत ही सरल है। आपको अपनी मोबाइल के वॉट्सऐप (WhatsApp) सेटिंग्स में जाना है। 


सेटिंग्स में Linked Devices का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको क्लिक करना है। यहां क्लिक करते ही आपको एक लिस्ट दिखेगी जहां से ये पता चलेगा कि आपका वॉट्सऐप(WhatsApp) किस डिवाइस पर लॉग्ड इन(loged in) है। अगर यहां आपका डिवाइस नहीं है तो समझ लें आपके वॉट्सऐप(WhatsApp) मैसेज कोई और पढ़ रहा है। यहां से आपको लॉगआउट (log out) करने का ऑप्शन मिलेगा और यही से आप लॉगआउट(log out) कर सकते हैं। 



(तो दोस्तो कैसी लगी ये हमारी जानकारी अगर और भी कुछ इस तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स मे लिख कर भेज दे।)