(जी मेल से भी हो सकती हैं मुफ्त में कॉल )
दोस्तो आजकल हर एक व्यक्ति एंड्रॉयड (android) फोन इस्तेमाल करता हैं और साथ में इंटरनेट का भी इस्तेमाल भी करते हैं | मगर जब कॉलिंग की बात आती हैं तो हम सभी लोग ज्यादातर वॉयस कॉल (voice call) का ही इस्तेमाल करते हैं |
मगर आजकल की दुनिया काफी आगे निकल चुकी हैं मेरे कहने का मतलब हैं कि आजकल की दुनिया डिजिटल (digital) हो चुकी है |
डिजिटल (digital) भरे युग में ये वॉयस कॉल (voice call) काफी पुराना तरीका हो चुका हैं | इस डिजिटल (digital) युग में तो हर व्यक्ति वीडियो कॉल (video call) करना ज्यादा पसंद करेगे |
अगर दुनिया में देखा जाये तो 100% में 40% व्यक्ति किसी को कॉल करने के लिए वीडियो कॉल (video call) का इस्तेमाल करते हैं | और इस वीडियो कॉल (video call) करने के लिए व्हाट्सप् (whatsApp) , फेसबुक मैसेंजर (facebook massenger) और गूगल डुओ (google duo) का इस्तेमाल करते हैं |
क्या कभी आपने यह सोचा हैं कि व्हाट्सप् (whatsApp), फेसबुक मैसेंजर (facebook massenger) और गूगल डुओ (google duo) के अतिरिक्त किसी और एप से भी वीडियो कॉल (video call) की जा सकती हैं जी हाँ और वो भी जीमेल (Gmail) के माध्यम से |
इस डिजिटल भरे युग में जीमेल (Gmail) के माध्यम से संसार में कहीं पर भी वीडियो कॉल (video call) फ्री में कर सकते हैं |
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट के जरिये इसकी घोषणा की हैं कि यह अपडेट एंड्रायड और आइओएस यूजर्स दोनों के लिये हैं | इसके अनुसार यूजर अभी केवल वन-टू-वन ऑडियो और वीडियो कॉल ही कर पायेंगे | गूगल ने अपने निर्देश में कहा हैं कि यूजर्स को एप के भीतर से ही ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा मिल पाएगी |
इसके लिए यूजर को चैट टैब के माध्यम से ऑडियो और वीडियो कॉल के आइकॉन दिखेगे |इस पर क्लिक करके यूजर कॉल कर पायेंगे |
अब हम बताते हैं कि जीमेल (Gmail) द्वारा वीडियो कॉल (video call) और वॉयस कॉल (voice call) कैसे की जाती हैं......
1-- आपके के लिए सबसे पहली और मुख्य बात यह हैं कि कॉल करने के लिये जीमेल Gmail एप के माध्यम से आपके एंड्रॉयड आइओएस डिवॉइस पर अपडेट जीमेल Gmail होना चाहिए |
2-- इसके बाद जी मेल (Gmail) एप पर आपको चैट पर क्लिक clike करना होगा | गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए यह डिफाल्ट रूप से इनेबल होगा | रेगुलर यूजर्स को यह सेटिंग्स में जाकर चैट्स आप्शन को इनेबल करना होगा |
3-- फिर इसके बाद जी मेल (Gmail) एप पर ही contacts 👥 को google play store पर डाउनलोड करेगे अगर डाउनलोड नहीं हैं तो |
4-- फिर उसी contacts 👥 से किसी एक को जिसको कॉल करनी हैं select करेगे |
5-- अब हम देखेंगे कि उपर की तरफ ऑडियो (audio) 🔊 और वीडियो (video)🎥 कॉल करने के लिए फोन या वीडियो आइकन पर क्लिक करना होगा |
6-- इसमें जब आप कॉल प्राप्त करेगे तो आपको समान्य कॉल की तरह ही कॉल की सूचना दिखाई देने लगेेगी | जीमेल (Gmail) मिस्ड कॉल अलर्ट के लिये भी सूचना देगा |
इनटरनेट की होगी जरूरत .......
दोस्तो जी मेल (Gmail) एप के माध्यम से ही आप ऑडियो 🔊 और वीडियो कॉल को कर सकेंगे | इस कॉल को करने के लिए आपको बेहतर और मजबूत इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी क्यों कि जी मेल (Gmail) कॉल भी व्हाट्सएप और गूगल डुओ की तरह ही इंटरनेट पर आधारित हैं |
( इसमें सबसे जरूरी और सबसे मुख्य बात यह हैं कि आप यह कॉल मोबाइल डिवॉइस के अतिरिक्त और किसी से भी नहीं कर पायेंगे | वेब यूजर्स के लिए यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं हैं | )