फोन में होने वाले वायरस से अब पा सकते मुक्ति
दोस्तों आप सभी लोग स्मार्टफोन का यूज तो करते ही होंगे और करेंगे भी क्यों नही। आजकल तो स्मार्टफोन का ही तो जमाना हैं। आज के जमाने स्मार्टफोन का तो जैसे फ़ैशन बन चुका हैं।
लेकिन आजकल फैशन के साथ - साथ हर लोगो की जरूरत भी बन चुका हैं यह स्मार्टफोन। आज के डिजिटल जमाने में स्मार्टफोन के माध्यम से 100% में से 80% काम को सुचारु रूप से संपन्न किया जाता है।
मगर आज के दौर मे शॉपिंग के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है जैसे amazon, fleepkart, snapdeal है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी काफी मौजूद है। जैसे facebook, Instagram, twitter, reddit, massenger, whattsapp, YouTube और भी कई सारे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है। जिसका उपयोग हम सभी लोग पूरे दिन करते है और इन सारे प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय इंटरनेट का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल करते है ।
इन सभी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम सभी लोग अपने - अपने तरीके से मनोरंजन करते हैं।
◆ amazon, fleepkart, snapdeal एप का उपयोग किसी चीज को घर पर मँगाने के लिए करते है।
◆ facebook, Instagram, whattsapp, twitter जैसे ऐप्स का उपयोग हम न्यूज़, वीडियो, इमेज को पोस्ट करने के लिए करते है और साथ ही साथ सोशल मीडिया वाली खबरों के लिए भी इस ऐप्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
◆ YouTube जैसे ऐप्स का उपयोग हम लोग वीडियो को डाउनलोड करने या वीडियो को देखने के लिए करते है, लेकिन आजकल इस ऐप्स का इस्तेमाल भी लोग सोशल मीडिया मे बहुत ज्यादा करने लगे हैं।
इन सभी ऐप्स का उपयोग करने के लिए हम सभी लोग बहुत ही ज्यादा और बहुत समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। ज्यादा इंटरनेट के इस्तेमाल से वायरस का खतरा भी ज्यादा होता है।
हम लोग जब भी कभी किसी वीडियो, पिक्चर, इमेज या किसी और चीजो को इन प्लेटफॉर्म या किसी अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से डाउनलोड करते है तो उनके साथ - साथ वायरस आने का खतरा भी बढ़ जाता है।
इन वायरस के कारण कभी कभी आपका स्मार्टफोन धीमा चलने लगता हैं। कभी कभी ये वायरस इतने खतरनाक होते हैं कि ये आपके स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को भी उड़ा सकते है और साथ मे आपके जरूरी डाटा को हैक करके फ्रॉड लोगो को बेच देते हैं और फिर फ्रॉड लोग आपको ब्लैकमेल करके आपके जरूरी डाटा के बदले आपसे मोटी रकम वसूल करने के लिए दबाव डालते हैं।
अगर आपको इन खतरनाक वायरस से बचना हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना जरूरी हैं जिससे वायरस का पता चल सके.......
1= जब आपका स्मार्टफोन आपके डाटा को जरूरत से ज्यादा खर्च करने लगे तो आप समझ जाए कि आपका फोन वायरस का शिकार हो गया हैं।
2= अगर आपके स्मार्टफोन की बैट्री समय से पहले खत्म हो जा रही हैं तो यह यह आपके फोन में वायरस के होने का संकेत हैं।
3= अगर आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर कुछ नये ऐप्स दिखाई पड़ रहे हैं जिनको आपने कभी भी प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया हैं तो आप समझ जाए कि हैकर्स आप तक पहुँच चुके हैं और आपका जरूरी डाटा खतरे में हैं।
4= अगर आपके स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा विज्ञापन आ रहे हैं तो आप सावधान हो जाये और समझ जाये कि आपके फोन में वायरस का अटैक (Attack) हो चुका हैं।
5= अगर आपके स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर सही ढंग से परफॉर्म नही कर पा रहा है यानी सही ढंग से नही काम कर पा रहा है तो यकीन मानिए आपका स्मार्टफोन अब स्मार्ट नही रहा है यानी मेरे कहने का मतलब यह है कि आपका स्मार्टफोन वायरस का शिकार हो चुका हैं।
6= कभी कभी यह भी देखने को मिलता हैं कि जब किसी सॉफ्टवेयर को या किसी ऐप्स को खोलते हैं तो वह सॉफ्टवेयर या ऐप्स पूरा न खुलकर बीच मे अटक जाता हैं, तो इस प्रकार की समस्या को भी लोग वायरस का अटैक मानते हैं।
( लेकिन इस प्रकार की समस्या के लिए कुछ लोग वायरस को जिम्मेदार नही मानते हैं क्यों कि अभी तक इसकी कोई ठोस वजह निकलकर सामने नहीं आई हैं जिससे कि इस समस्या के लिए वायरस को जिम्मेदार ठहराया जा सके। )
कभी कभी तो कुछ लोग इस खतरनाक वायरस से छुटकारा पाने के लिए अनेको प्रकार से प्रयास करते है। कुछ लोग तो स्मार्टफोन को रिसेट कर इस समस्या से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, तो कोई सॉफ्टवेयर को अपडेट करा कर इस समस्या को दूर करने करने का प्रयास करते हैं , तो कोई उन ऐप्स को हटाकर दुबारा उसी ऐप्स को डाउनलोड करते हैं।
कभी कभी इस प्रकार के प्रयास से आपके स्मार्टफोन की समस्या तो दूर हो जाती हैं मगर कुछ ही समय के लिए, हमेशा के लिए नहीं।
अब आपके सामने सबसे बड़ा प्रशन यह हैं कि इस समस्या को हमेशा के लिए कैसे खत्म किया जा सके। तो चलिए शुरू करते हैं........
● अगर आपको लगता हैं कि आपके स्मार्टफोन में वायरस वाला ऐप्स हैं तो सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर मे जाकर उन सभी ऐप्स को स्कैन करे यदि आपको अपने ही गूगल प्ले स्टोर में वायरस वाला ऐप्स मिलता हैं तो उस ऐप्स को तुरंत डिलेट कर दे।
● दूसरा तरीका यह हैं कि आप अपने स्मार्टफोन में एंटी-वायरस मोबाइल एप का भी इस्तेमाल करे । इस प्रकार के ऐप्स मे वायरस स्कैन करने करने का भी विकल्प मौजूद रहता हैं। इसके साथ - साथ इस प्रकार के ऐप्स में कई सारे सेक्युरिटी फीचर्स भी आपको मिलते हैं। जिनकी मदद से आपका निजी डाटा भी सुरक्षित रहेगा।
● तीसरा और आखिरी तरीका यह हैं कि आप अपने स्मार्टफोन को हैकर से सुरक्षित रखने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स को कभी भी डाउनलोड न करे। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका निजी डाटा (फोटो ,वीडियो, जरूरी फाइल) चोरी होने की पूरी संभावना रहती हैं। अगर आपको किसी ऐप्स की बहुत ज्यादा जरूरत हैं तो आप फस्ट - पार्टी ऐप्स या सेकंड- पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
( अगर ये सब करने के बाद भी आपकी समस्या दूर नही हो पा रही हैं तो आपके स्मार्टफोन मे वायरस की समस्या न होकर कोई हार्डवेयर की समस्या हो सकती हैं। तो कृपया आप अपने किसी नजदीकी मोबाइल रिपेयर की दुकान पर जाकर अपनी समस्या को दूर करवा सकते हैं। )
English Translate......
Now you can get freedom from the virus in the phone
Friends, all of you must be using smartphones and why not. Nowadays it is the era of smartphones. In today's era, the fashion of smartphones has become like that.
But nowadays along with fashion, this smartphone has also become the need of every people. In today's digital age, 80% of the 100% work is done smoothly through smartphones.
But in today's era, there are many platforms for shopping like amazon, fleepkart, snapdeal and social media platforms are also quite present. There are many other social media platforms like facebook, instagram, twitter, reddit, massenger, whatsapp, youtube and many more. Which we all use throughout the day and while using all these platforms, we also use the internet indiscriminately.
By using all these platforms we all entertain in our own way.
◆ Use amazon, fleepkart, snapdeal app to order something at home.
◆ We use apps like facebook, twitter whatsapp, instagram to post news, videos, images as well as this apps are used a lot for social media news as well.
◆We use apps like YouTube to download videos or watch videos, but nowadays people have started using these apps a lot in social media.
In order to use all these apps, we all use the internet for a very long time. The risk of viruses is also high due to the use of more internet.
Whenever we download any video, picture, image or any other things through these platforms or any other platform, then along with them the risk of virus also increases.
Due to these viruses sometimes your smartphone starts running slow. Sometimes these viruses are so dangerous that they can even blow up the software of your smartphone and also hack your important data and sell it to fraud people and then fraud people blackmail you and charge you big amount in exchange for your important data pressure to do.
If you want to avoid these dangerous viruses, then it is important to keep some important things in mind so that the virus can be detected......
1= When your smartphone starts spending more than your data, then you understand that your phone has become a victim of virus.
2= If the battery of your smartphone is running out prematurely, then it is a sign of virus in your phone.
3= If some new apps are appearing on the home screen of your smartphone, which you have never downloaded from Play Store, then you understand that hackers have reached you and your important data is at risk.
4= If your smartphone is getting more ads than you need, then you should be careful and understand that your phone has been attacked by virus.
5= If the software of your smartphone is not able to perform correctly, that is, it is not working properly, then believe that your smartphone is no longer smart, that is, I mean to say that your smartphone is a victim of virus. Have paid
6= Sometimes it is also seen that when you open any software or any app, then the software or apps get stuck in the middle without opening it completely, then people consider this type of problem as a virus attack.
( But some people do not consider the virus responsible for this type of problem because till now no concrete reason has come out so that the virus can be held responsible for this problem. )
Sometimes some people try in many ways to get rid of this dangerous virus. Some people try to get out of this problem by resetting the smartphone, some try to overcome this problem by updating the software, then some people delete those apps and download the same apps again.
Sometimes this type of effort solves the problem of your smartphone but for some time, not forever.
Now the biggest question in front of you is how to eliminate this problem forever. So let's start.......
● If you think that your smartphone has virus apps, then first of all you go to your Google Play Store and scan all those apps, if you find virus apps in your own Google Play Store then delete those apps immediately.
● Another way is to use anti-virus mobile app on your smartphone. There is also an option to scan for viruses in these types of apps. Along with this, you also get many security features in these types of apps. With the help of which your personal data will also be safe.
● The third and last way is to never download third party apps to keep your smartphone safe from hackers. If you do this then there is every possibility of your personal data (photos, videos, important files) being stolen. If you need an app a lot, you can use first-party apps or second-party apps.
( If your problem is not resolved even after doing all this, then there may be a hardware problem not a virus problem in your smartphone. So please go to your nearest mobile repair shop and get your problem resolved can. )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें