क्या आपका WhatsApp, Facebook और Gmail कोई और तो नहीं यूज कर रहा है?




आज के समय में सभी व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए Email id की जरूरत होती है। ऐसे में अधिकतर लोग Gmail का ही इस्तेमाल करते हैं। आपके Gmail Account से आपके कई सारे अकाउंट लिंक होते हैं, जैसे= WhatsApp, Facebook, Instagram, Massenger। जिसके चलते सिक्योरिटी को लेकर Gmail की जिम्मेदारी काफी हद तक बढ़ जाती है। अगर आपका Gmail हैक हो जाता है तो आपके कई सारे social media account भी हैक हो जाएंगे।
 



इसलिए आपको अपनी Gmail id और password सुरक्षित रखना चाहिए। अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो यो खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। 



कभी कभी आपका वॉट्सऐप(WhatsApp), फेसबुक (Facebook), जीमेल(Gmail) अकाउंट आपके अलावा कोई और भी यूज(use) कर रहा होता है मगर कई बार ऐसा भी होता है कि स्मार्टफोन यूजर(usee) को इसके बारे मे पता भी नहीं हो पाता है। ऐसे में इन ऐप्स की ज़रूरी सेटिंग्स(Setting) के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी हो जाता है। 



इसके अतिरिक्त Facebook और उसकी सहायक कंपनियां - इंस्टाग्राम(Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) हैं। ये दोनों हीआज सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में उभरे हैं। ये ऐसे प्लेटफॉर्म भी हैं जहां यूजर्स(users) का पीछा किया जाता है और उन्हें धमकाया भी जाता है। 


लेकिन अगर वॉट्सऐप(WhatsApp) की बात करे तो  वॉट्सऐप(WhatsApp) आज के समय मे भारत में सबसे ज़्यादा यूज(use) किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है। 


ये तीनों अकाउंट्स(WhatsApp, Facebook,Gmail) आपके काफ़ी पर्सनल होते हैं और आप ये कभी नहीं चाहेंगे कि आपके personal social media account अलावा कोई और भी इन्हें यूज(use) कर रहा हो| आप में से कई लोग इन सेटिंग्स(setting) के बारे में जानते भी होंगे, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इन सेटिंग्स(setting) के बारे में नहीं पता होता हैं। 


लेकिन इन सेटिंग्स(settings) को जानने का तरीक़ा काफ़ी सिंपल है और इसमें आपका ज़्यादा समय भी नहीं बर्बाद होगा। मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से ही आप ये जान सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट(Gmail account) कहां लॉगइन(Longin) है और कौन यूज (use) कर रहा है। 



● आपका Gmail Account कौन कर रहा हैं यूज|

सबसे पहले आप अपना Google Account Long in करें।  इसके   बाद   लेफ़्ट   नेविगेशन   पैनल (left nevigation painal) से Security सेलेक्ट करें। यहां डिवाइस पैनल(device painal) मिलेगा। अब आप यहां से Manage all devices का option सेलेक्ट कर सकते हैं।



यहाँ आपको उन डिवाइसेज की लिस्ट दिखेगी जो आपके जीमेल अकाउंट(Gmail Account) से लिंक्ड (Linked) हैं। अगर आप यहाँ ऐसा डिवाइस पाते हैं जो आपने अपने अकाउंट(Account) में ऐंड(add) नहीं किया है तो समझ लें आपका अकाउंट(Account) कोई और यूज(use) कर रहा है या पहले उसने ऐसा किया है। 


यहां पर ही आपको Device Session का ऑप्शन (option) दिखेगा। यहां सेलेक्ट करके आप ज्यादा जानकारी पा सकते हैं। अगर कोई डिवाइस आपकी जानकारी वाला नहीं है तो वहां पर Sign Out का ऑप्शन(option) चुन सकते हैं। 


गूगल(Google) के मुताबिक़ इस डिवाइस लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस दिख रहा है जिसे आप नहीं जानते है तो साइन आउट करके अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल लें. यहाँ पर आप लोकेशन भी देख सकते हैं कि डिवाइसेज कहां से long in हैं। 



●  Facebook में इस प्रकार करें चेक….. 

फ़ेसबुक(Facebook) में भी जीमेल(Gmail) की तरह ही ऑप्शन(Option) है जहां से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट(Account) कोई और तो नहीं यूज(Use) कर रहा हैं। 


फ़ेसबुक(Facebook) पर अपना अकाउंट(Account) लॉग इन(Log in) करें। इसके बाद टॉप मेन्यू में से सेटिंग्स(Settings) वाले ऑप्शन(option) में जाएँ। यहाँ पर आपको Settings & Privacy का ऑप्शन (option) दिखेगा। इसे टैप(Tap) करने के बाद आपको एक लिस्ट मिलेगी जिसमें Security and login का ऑप्शन(option) होगा। 


स्क्रॉल करके नीचे आने पर आपको ये ("Where you’re logged in") लिखा हुआ दिखेगा। यहां See More का भी ऑप्शन(Option) होता है अगर आपका अकाउंट(Account) एक से भी ज्यादा डिवाइसेज से ऐक्सेस किया जा रहा है तो। 


यहाँ आपको उन सभी स्मार्टफोन्स या लैपटॉप की लिस्ट दिखेगी जहां आपका फ़ेसबुक अकाउंट(Facebook Account) लॉग्ड इन(loged in) है। अगर इनमें से कोई डिवाइस ऐसा लगता है जिससे आपने अपना अकाउंट(Account) लॉगइन(log in) नहीं किया है तो तुरंत डिवाइस के पास दिए गए Log out ऑप्शन (option) को सेलेक्ट करके उस डिवाइस से अपना अकाउंट(Account) लॉग आउट(log out) कर लें। 


सिर्फ़ आपके लिए अपने अकाउंट(account) को लॉगआउट(log out) करना ही काफ़ी नहीं है, अगर हो सके तो तुरंत अपने अकाउंट(Account) का पासवर्ड (Password) भी बदल दें और मुमकिन हो तो उसमें "टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन" यूज कर लें ताकि आपका अकाउंट(Account) ज़्यादा सिक्योर हो जाए। 




● WhatsApp में जानें कौन यूज कर रहा आपका अकाउंट?

वैसे तो WhatsApp के साथ अच्छी बात ये है कि एक बार में इसे एक ही मोबाइल फोन पर यूज(use) किया जा सकता है, लेकिन multi device suport आने के बाद से अब मोबाइल और कंप्यूटर में एक साथ यूज कर सकते हैं। 


पहले स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं होता था वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब भी काम नहीं करता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब फ़ोन में नेटवर्क ना हो तो भी वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब यूज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपका वॉट्सऐप(WhatsApp) कोई और यूज कर रहा है तो इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा। 


कुछ ऐसे क्लोन ऐप्स होते हैं, अगर कोई आपका फ़ोन हाथ में लेता है तो वो आपके वॉट्सऐप (WhatsApp) वेब का लॉगइन (log in) ऐप के ज़रिए अपने पास ले सकता है। इसे चेक करने का तरीक़ा बहुत ही सरल है। आपको अपनी मोबाइल के वॉट्सऐप (WhatsApp) सेटिंग्स में जाना है। 


सेटिंग्स में Linked Devices का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको क्लिक करना है। यहां क्लिक करते ही आपको एक लिस्ट दिखेगी जहां से ये पता चलेगा कि आपका वॉट्सऐप(WhatsApp) किस डिवाइस पर लॉग्ड इन(loged in) है। अगर यहां आपका डिवाइस नहीं है तो समझ लें आपके वॉट्सऐप(WhatsApp) मैसेज कोई और पढ़ रहा है। यहां से आपको लॉगआउट (log out) करने का ऑप्शन मिलेगा और यही से आप लॉगआउट(log out) कर सकते हैं। 



(तो दोस्तो कैसी लगी ये हमारी जानकारी अगर और भी कुछ इस तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स मे लिख कर भेज दे।) 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें