लैपटॉप लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

(लैपटॉप लेने से पहले ध्यान देने योग्य बातें )



दोस्तो पहले की तरह आज फिर मैं आपके के लिए बहुत ही काम की बात बताने जा रहा हूँ जो की आपके लिए और बहुत से ऐसे लोग जो लैपटॉप को खरीदने का मन बना रहे हैं | उनके लिए ये बात बहुत ही वरदान साबित होगी |

आप सभी लोग तो जानते होंगे कि आजकल की दुनिया डिजिटल भरी दुनिया हैं | ज्यादा से ज्यादा काम तो अब डिजिटल तरीके से होने लगे हैं |


पुराने जमाने मे तो घरों में, अफिसों में, कॉलेजों में , बैंको में और तमाम सारे सेक्टरों में फाइलो के ऊचे ऊचे अंबार लग जाते थे मगर आज की डिजिटल भरी दुनिया में कागजों में कार्य करने का प्रचलन तो लगभग जैसे खत्म हो गया हैं|तभी तो आज के समय में डिजिटल तरीके से कार्य को संपन्न करने में व्यक्तियों की संख्या और समय दोनों की बचत हो रही हैं |

आजकल ज्यादा तर काम लैपटॉप या कंप्यूटर से संपन्न किये जाते हैं
                                    

तो दोस्तों अगर आप भी लैपटॉप खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपके मन मे कई  प्रकार  के  सवाल उमड़  रहे होंगे|जैसे.....


1 --  लैपटॉप कैसा होना चाहिए |  

2 --  नया लैपटॉप ले या पुराना |

3 --  लैपटॉप ले या टैबलेट ले या कंप्यूटर ले |


इस तरह के सवाल या और भी अन्य कोई सवाल आपके मन में काले बादल की तरह उमड़ रहे होंगे|और इस तरह के सवाल के कारण आप असमंजस की स्थिति का सामना कर रहे होंगे |


मगर आप को अब बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं हैं|हम आपके इन्ही सवालों के उत्तर देकर आपकी हर प्रकार की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयाश करेंगे|


तो चलिए अब हम एक एक करके आपकी हर समस्या को दूर करते हैं ......


1 -- आपका लैपटॉप कैसा होना चाहिए|


लैपटॉप लेने से पहले हर व्यक्ति के दिमाग मे सबसे पहला सवाल यह होता हैं कि हमारा लैपटॉप कैसा होना चाहिए| तो दोस्तों मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि जब भी आप कभी लैपटॉप लेने को सोचे या लेने को सोच रहे हो | 

तो आपको तीन बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना आवश्यक हैं...... 


A-- ऑपरेटिंग सिस्टम का |


दोस्तों लैपटॉप लेने से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं कि उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा दिया जा रहा है? क्योकि ऑपरेटिंग सिस्टम ही पूरे लैपटॉप के सिस्टम को ऑपरेट करता हैं |


अक्सर लैपटॉप खरीदते वक्त हम लोग इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। इस कारण ग्राहकों को अलग से उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करवाना पड़ता है, जिसमें अतिरिक्त खर्च आता है।


अगर ऑपरेटिंग सिस्टम ही कमजोर या बेकार होगा  तो आपका लैपटॉप हैंगिंग प्रॉब्लम करेगा |


यहाँ नीचे  मैंने कुछ  अच्छे  ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम दिये हुए हैं जो आपके लिये उपयोगी साबित हो सकते हैं..... 


1- MS-Windows.

 
2- Ubuntu.

 
3- Mac OS.

 
4- Fedora.

 
5- Solaris.

 
6- Free BSD.

 
7- Chrome OS.



अगर आपके पास पुराना लैपटॉप या कंप्यूटर हैं तो मैंने उनके लिये भी नीचे कुछ अच्छे ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम लिखे हैं जिनका आप उपयोग करके आपको बार बार मैकेनिक को नहीं बुलाना पड़ेगा और समय की बचत कर सकते हैं |


1- Ubuntu Linux.


2- Elementary OS.


3- Manjaro.


4- Linux Mint.


5- Lxle.


6- Xubuntu.


7- Windows 10.


8- Linux Lite.



B-- प्रोसेसर और रैम|


तो दोस्तों अगर हम लैपटॉप या फिर कंप्यूटर की बात करे तो इन डिवॉइसो में प्रोसेसर और रैम का भी उतना ही महत्व हैं जितना की आपरेटिंग सिस्टम का |   

अगर आप लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं, तो आपको उसकी प्रोसेसिंग पावर और रैम पर भी ध्यान देना चाहिए। आपको बढ़िया प्रोसेसर और ज्यादा रैम वाले लैपटॉप को खरीदना चाहिए।



यहाँ मैंने नीचे कुछ प्रोसेसर के नाम लिखे हुए हैं जो आपको लैपटॉप को खरीदने में मददगार साबित होंगे........ 


1-- Intel Core i9-9980XE Extreme Edition Processor. ...


2-- AMD Ryzen 5 2600 Processor.... 


3-- Intel Core i9-7920X X-Series Processor. ...


4-- AMD Ryzen 5 3600 6-Core Processor...... 


5-- AMD Ryzen 7 2700X Processo.. .. 


6-- Intel Core i7-770 Processor... 


7-- AMD YD299XAZAFWOF Ryzen Threadripper 2990WX Processor..... 

8-- Intel Core i9-9900X X-Series Processor.



(अगर हम रैम की बात करे तो आप अपनी जरूरत और वर्क लोड के हिसाब से डिवॉइस का चुनाव करे|आजकल मार्केट मे जरूरत के हिसाब से ( 2GB, 4GB, 6GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB,) रैम के लैपटॉप मौजूद हैं|) 



C-- बैटरी पॉवर|


अगर आप देर तक लैपटॉप पर बैठकर काम करते हैं, तो ऐसे में आपको लॉन्ग लास्टिंग बैटरी पावर वाले लैपटॉप को खरीदना चाहिए। लैपटॉप खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसकी बैटरी पावर Mah ज्यादा हो। ज्यादा एमएएच होने से आपको लैपटॉप में लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा।



2-- नया लैपटॉप ले या पुराना |

दोस्तों लैपटॉप नया ले या पुराना ये कोई आपके लिये बड़ा मुद्दा नहीं हैं अगर कोई बड़ा मुद्दा हैं तो वो हैं आपका बजट | लैपटॉप  नया ले  रहे या पुराना | यह  सब आपके  बजट पर निर्भर करता हैं | 

हा यह जरूर हैं कि नया लैपटॉप खरीदने पर आप को एक ईयर 1year की रिप्लेसमेंट की गारंटी मिलती हैं और पुराने लैपटॉप में ऐसी कोई भी गारंटी नहीं मिलेंगी | तो हो सकता हैं कि पुराना लैपटॉप  खरीदने पर  आपको बार बार  मैकेनिक के पास जाना पड़े | 

तो मेरे हिसाब से आपको नया लैपटॉप ही लेना चाहिए भले चाहें आपको कुछ और दिन रुकना पड़ जाये |



3 --  लैपटॉप ले या टैबलेट ले या कंप्यूटर ले |


अगर देखा जाए तो इस समस्या का  समाधान आपके ही पास हैं |अब जानिए कैसे........ 


सबसे पहले आपको अपने कार्य को समझना पड़ेगा जिस हिसाब से आपका काम हो उसी कार्य के हिसाब किसी एक डिवॉइस का चुनाव करे | कार्य अगर ज्यादा हो तो कंप्यूटर लेना ठीक रहेगा और कार्य अगर समान्य हैं तो लैपटॉप लेना ही बेहतर होगा |


कार्य अगर स्थायी हैं तो कंप्यूटर लेना उचित हैं और कार्य अगर स्थाई नही हैं तो लैपटॉप एक बेहतर विकल्प के तौर पर आपके पास मौजूद हैं|लैपटॉप को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने मे भी आसानी होती हैं | इसलिए लैपटॉप आपके लिए बेहतर विकल्प हैं


और रही बात टैबलेट की तो टैबलेट एक फैसन के तौर पर मोबाइल डिवॉइस के रूप में इस्तेमाल होने लगा हैं





 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें