--व्हाट्सएप की ये ट्रिक इंटरनेट डाटा जल्दी खत्म होने की समस्या को करेगी दूर --
दोस्तों आज मै आपको जो बात बताने जा रहा हूँ, ये खास कर उनके लिए हैं जिनकी अधिकतर यह शिकायत रहती हैं कि जब भी वो सबसे लोकप्रिय ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो उनका डाटा जल्दी और ज्यादा खर्च होता हैं |
तो दोस्तों दुनिया में अगर सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप हैं तो वो हैं व्हाट्सएप | आज कल तो सभी एंड्रॉयड फोन यूज करने वालो की जुबान पर ये ऐप हैं | जिससे टेक्स्ट, विडियो और इमेज के जरिए संदेश भेजे जा सकते हैं | इस मैसेजिंग ऐप के जरिए आप दुनियाभर में कही भी मैसेज कर सकते हैं |
इन दिनों व्हाट्सएप का उपयोग सिर्फ पर्सनल कामो के लिए नही रह गया हैं बल्कि इससे तो अब बहुत से प्रोफ़ेसनल कार्यो के साथ साथ नए कार्यों को भी बड़ी आसानी से किया जाने लगा हैं |इसके साथ ही वॉइस नोट फीचर का भी अधिक से अधिक इस्तेमाल होने लगा है।
आजकल तो दुनिया भर मे 80% से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं | इस ऐप ने लोगों की दूरियों को भी कम कर दिया हैं |
नये साल को विश करना हो या त्योहार को विश करना हो या किसी को शादी का कार्ड भेजना हो या किसी के डाक्यूमेंट भेजने हो ऐसे बहुत से रोजमर्रा के के काम हैं जो इस ऐप के माध्यम से सरलता और सुगमता के साथ संपन्न किये जा रहे हैं|
जितना ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल बढ़ा है उतना ही ज्यादा इसकी वजह से डाटा भी खर्च होने लगा है | सबसे ज्यादा व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग और वॉइस नोट भेजने से आपका डाटा खर्च होता है | इसकी वजह से आप कभी-कभी परेशान हो जाते होंगे और कभी कभी डाटा खत्म होने की वजह से कार्य को बीच मे ही छोड़ना पड़ता हैं |
पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिसके माध्यम से आप सेटिंग में कुछ चेंज करके अपना जल्दी डाटा खत्म होने की समस्या को रोक सकते हैं |
और साथ ही साथ डाटा खत्म होने की वजह से जो काम बीच मे छूट जाते हैं उससे भी निजात मिलेंगी |
आईये बताते हैं कि इसे कैसे करना हैं.......
(पिक्चर - 1)
स्टेप - 1= सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन (open) करे | फिर टॉप पर राइट में वर्टिकल डॉट (तीन खड़े बिंदु) मेन्यू पर क्लिक करना होगा | जैसा की ऊपर की पिक्चर (picture)-- 1 में दर्शाया गया हैं |
(पिक्चर - 2)
स्टेप - 2= फिर आपको नीचे सेटिंग (settings) का ऑपशन मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा | जैसा की ऊपर की पिक्चर (picture)-- 2 में दर्शाया गया है।
(पिक्चर - 3)
स्टेप - 3= इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जायेंगे| उन ऑप्शन में से आपको स्टोरेज और डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना हैं | जैसा की ऊपर की पिक्चर (picture)-- 3 में दर्शाया गया है।
(पिक्चर - 4)
स्टेप - 4= इसके बाद आपको लेस डाटा का ऑप्शन दिखेगा,इसे इनेबल कर दें | इनेबल करते ही आपका डाटा कम खर्च होने लगेगा | जैसा की ऊपर की पिक्चर (picture)-- 4 में दर्शाया गया हैं |
(पिक्चर - 5)
स्टेप -5= इसके अतिरिक्त ऑटो मीडिया डाउनलोड से जुड़े ऑप्शन में जाकर आप, अपने आप डाउनलोड हो जाने वाले फोटोज , वीडियो (🎥), डाक्युमेंट और ऑडियो (🔊) को भी रोक सकते हैं |जैसा की ऊपर की पिक्चर (picture)-- 5 में दर्शाया गया हैं |
इससे सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपके स्टोरेज के साथ-साथ डेटा की भी बचत होती रहेगी|
(इसके साथ साथ इंटरनेट के उपयोग से जुड़े नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं|)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें