(आपका व्हाट्सएप अकाउंट अब नही होगा हैक बस इन सेटिंग्स में करे बदलाव )
दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से जो बात बताने जा रहा हूँ वह आपके व्हाट्सएप को हैक होने से बचाने में मददगार साबित होगा।
तो दोस्तों व्हाट्सएप, दुनिया भर में चैटिंग और मैसेज भेजने का एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। संसार में अरबों लोग इस ऐप्स का मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में उपयोग करते हैं। इस माध्यम से लोग अपने रिस्तेदारो, करीबियों और मित्रो को कई फोटोज, फाइल, टेक्स्ट, इमेज और वीडियोज को शेयर करते हैं।
इस मैसेजिंग ऐप के जरिए आप दुनियाभर में कहीं पर भी संपर्क कर सकते हैं। आजकल व्हाट्सएप का उपयोग सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कामों के लिए भी होने लगा है। और तो और इस एप के जरिए आप पैसों को भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके जरिए लोग दूर रहकर भी एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। कोई भी त्योहार हो या अवसर, लोग व्हाट्सएप के जरिए अपने करीबियों, रिश्तोदारों, दोस्तों व अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल अधिक से अधिक किया जाता है।
व्हाट्सएप अपने आप को बेहतर बनाने के लिए अक्सर नए फीचर्स लेकर आता रहता है, जो यूजर्स की प्राइवेसी के लिए काफी सेफ होते हैं। वहीं दूसरी ओर साइबर फ्रॉड की घटनाओं में भी तेज़ी से वृद्धि देखने को मिल रही है।
ऐसे में आपको हर कदम पर सजग रहने की जरूरत है। वरना आप भी इसके शिकार हो सकते हैं। इसी पोस्ट में आज हम आपको व्हाट्सएप के उन सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सेफ(Safe) रख सकते हैं।
इन फीचर्स को इनेबल करने के बाद आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट के हैक होने के खतरे को भी काफी हद तक कम कर सकते है।
आइए जानते हैं इन कमाल के फीचर्स के बारे में .....
1 = बायोमेट्रिक तरीके से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को कर सकते हैं लॉक ...
अगर आप आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आसानी से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को टच ID और फेस ID से लॉक कर सकते हैं। वहीं अगर आप एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप फिंगरप्रिंट के जरिए भी व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं। इससे आपका व्हाट्सएप अकाउंट सेफ और सिक्योर रहेगा। उसे कोई दूसरा व्यक्ति हैक नहीं कर पाएगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा। फिर टॉप राइट में वर्टिकल डॉट (खड़े तीन बिंदु ) मेन्यू पर क्लिक करना है, फिर सेटिंग (settings) ऑपशन पर क्लिक करना हैं।
फिर आपको अकाउंट का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको प्राईवेसी (privacy) का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको (fingerprint lock) के ऑपशन पर क्लिक करके अपने fingerprint का यूज करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं।
2 = व्यू वन्स फीचर के माध्यम से भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं....
व्हाट्सएप का ये फीचर काफी शानदार है। यह फीचर आपके लिए मानो चमत्कार से कम नही हैं इस फीचर को इनेबल करने के बाद आप जब भी किसी दूसरे व्यक्ति को कोई फोटो, वीडियो, टेक्स्ट, फाइल, इमेज या अन्य कोई चीज भेजते हैं तो उसके बाद रिसीवर उस फोटो और वीडियो को केवल एक बार ही देख पाएगा। एक बार देखने के बाद मैसेज खुद ब खुद यानी अपने आप ही गायब हो जाएगा।
3 = 2 स्टेप (two - step) वेरिफिकेशन फीचर के माध्यम से भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं....
व्हाट्सएप का ये फीचर आपको सबसे अच्छी और सबसे मजबूत एडिशनल सिक्योरिटी देता है। इसको एक्टिवेट करने के बाद आप जब भी व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन करेंगे। उस समय आपको पिन दर्ज करना होगा। इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट सेफ रहेगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा। फिर टॉप राइट में वर्टिकल डॉट (खड़े तीन बिंदु ) मेन्यू पर क्लिक करना है, फिर सेटिंग (settings) ऑपशन पर क्लिक करना हैं।
फिर आपको अकाउंट का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा, फिर आपको ( two - step verification) का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपनी इच्छा अनुसार पिन और email ID डालकर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं।
4 = ब्लॉक और रिपोर्ट फीचर के माध्यम से भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं....
अगर आपके व्हाट्सएप(wattsapp) अकाउंट पर कोई फालतू या स्पैम मैसेज भेजकर परेशान करता है, तो उसे आप ब्लॉक या उसके अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसे करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट सिक्योर रहेगा। इसके अलावा कोई फालतू आपको तंग भी नहीं कर पाएगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा। फिर टॉप राइट में वर्टिकल डॉट (खड़े तीन बिंदु ) मेन्यू पर क्लिक करना है, फिर सेटिंग (settings) ऑपशन पर क्लिक करना हैं।
फिर आपको अकाउंट का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको प्राईवेसी (privacy) का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको blocked contacts ( 👥 ) ऑपशन पर क्लिक करके अपनी इच्छा अनुसार contacts ( 👥 ) को blocked कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें