मोबाइल की स्पीड हो गई हो धीरे तो अपनाएं ये ट्रिक

(कुछ आसान टिप्स से दूर करे फोन धीरे चलने  की  समस्या को )



आजकल स्मार्टफोन के बिना लोगों का कोई काम नहीं हो सकता। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतनी तेजी से बढ़ा है कि अब हर किसी के हाथों में इसे देखा जा सकता हैं। अमीर, गरीब, जवान, बुजुर्ग सभी के लिए स्मार्टफोन उनके जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चुका हैं। 



आजकल छोटा काम हो या बड़ा, अधिकतर कार्य स्मार्टफोन के माध्यम से पूरे किये जा रहे है। 
                              


जैसे मोबाइल का रिचार्ज करना, टी वी का रिचार्ज करना, डिजिटल पेमेंट करना, किसी को फाइल भेजना ऐसे ही अनेकों तरह के कार्य स्मार्टफोन से संपन्न किये जाते हैं। 


आजकल दुनिया में ना जाने कितने ऐसे लोग हैं जिनकी दिनचर्या में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा महत्व हैं। स्मार्टफोन के बिना मानो ऐसा लगता हैं जैसे की हमारे शरीर से कोई अंग अलग कर दिया गया हो। 


हर छोटा बड़ा काम अब फोन पर ही किया जाने लगा है। ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से कुछ समय के बाद अधिकतर स्मार्टफोन की स्पीड धीमी पड़ जाती है। ऐसे में हम लोग कई बार नया फोन खरीदने की सोचने लगते हैं।


मगर स्मार्टफोन की स्पीड धीमी पड़ जाने से तो बार बार नया फोन तो नहीं खरीदा जा सकता क्योकि ये हमारे बजट से बाहर होगा और अगर स्मार्टफोन को कम यूज करने की बात करे तो हर व्यक्ति वो भी नही कर सकता क्योकि हर काम डिजिटल माध्यम से होने लगे हैं। 



मगर इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं जिससे की आप अधिक देर तक स्मार्टफोन का यूज भी कर पायेंगे और आपको बार बार नया फोन लेने के लिए भी नही सोचना पड़ेगा। जिसके कारण आपके हजारो रुपये बच जायेंगे। 


आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे,  इन ट्रिक्स से आपका पुराना फोन ही नए की तरह फास्ट काम करेगा। इसके लिए आपको बस अपने फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। 


तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो काम की टिप्स .....



  फोन को अपडेट करते रहें.... 

 कभी कभी लोग स्मार्टफोन को अपनी जरूरत से ज्यादा  इस्तेमाल तो करते हैं मगर अपडेट जैसे शब्द को  भूल जाते हैं। इसलिए फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं और सिस्टम अपडेट ऑप्शन को ढूंढे। इस पर क्लिक करने से आपको पता लग जाएगा कि आपके फोन के लिए कोई अपडेट है या नहीं। अगर है, तो तुरंत फोन अपडेट कर लें। 


  इन ऐप्स को तुरंत हटाएं..... 

कभी कभी हम लोग ऐसे ऐप्स से अपने फोन के स्टोरेज को भर लेते हैं जो हमारे बिल्कुल काम का नही होता हैं या महीने में एक दो बार यूज करते हैं। तो ऐसे फालतू ऐप्स को अपने फोन में न रखे। 

यानी फालतू ऐप्स को तुरंत फोन से हटा दें। इसके अलावा कुछ ऐसे ऐप्स भी होते हैं जो लगातार बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जो मोबाइल को हैंग होने से बचाता है।



  इन फाइल्स को करें डिलीट.....


कभी कभी व्यक्ति ऐसी फाइल या वीडियो या इमेज या मैसेज से फोन के स्टोरेज को भर लेते हैं जो हमारे किसी काम की नही होती है। तो ऐसी बेकार की यानी बिना यूज वाली बड़ी फाइल्स, वीडियो या तस्वीरों को अपने फोन से डिलीट कर दें। 

  वायरस का अटैक होने पर ..... 

अक्सर हमारे स्मार्टफोन में एंटीवायरस न होने पर वायरस आ जाता है | क्योंकि जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो बहुत सारी फाइल खुद ही डाउनलोड हो जाती हैं या जब कोई चीज डाउनलोड करते  हैं तो उसके साथ वायरस भी आ जाता हैं और हमारा सिस्टम हैंग होने लग जाता है | लेकिन एंटीवायरस ऐसा होने से रोकता है और स्मार्टफोन को हैंग होने से बचाता है | ऐसे में इस बात को हमेशा ध्यान रखे कि स्मार्टफोन में हमेशा प्रचलित एंटीवायरस को इंस्टॉल करके रखें | इसके अलावा कभी भी गैर प्रचलित या जिसको आप जानते न हो ऐसे लिंक्स अथवा ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल न करें |

  कई सारे ऐप्स एक साथ खोलने पर..... 

कभी कभी हम लोग जल्दी के चक्कर मे कई सारे ऐप्स को खोल देते हैं जिससे मोबाइल के प्रोसेसर पर एक साथ कई सारे ऐप्स का लोड पड़ जाता हैं जिसके कारण स्मार्टफोन हैंग होने लगता हैं कभी कभी तो मोबाइल की स्क्रीन रुक जाती हैं और हम लोग मोबाइल को दोष देने लगते हैं। 

  रिसेट भी कर सकते हैं.....

अगर इन सब ट्रिक को अपनाने के बाद भी आपका स्मार्टफोन ठीक से काम नही कर रहा है तो आप फोन को रिसेट भी कर सकते हैं।  यानी आपको फोन का पूरा डेटा डिलीट करना होगा, जिससे फोन नए जैसी स्थिति में आ जाएगा। एक बात का ध्यान जरूर रहे कि रीसेट करने से पहले आप डेटा का बैकअप बना लें क्योंकि रिसेट करने पर फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें