जाने LED बल्ब कितनी बिजली का उपयोग करता है?

Know about electricity consumption by LED bulb




प्रकाश हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। ये तो तब पता  चलता है जब हमारे घर की कुछ देर के लिए बिजली कट जाती हैं। रात में अच्छी से अच्छी रोशनी पाने के लिए सही बल्ब का चुनाव करना चाहिए। इसके अतिरिक्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह बिजली की यूनिट की ज्यादा खपत न करे। अगर बिजली के कम खपत की बात कर तो उसमे सबसे पहला नाम LED बल्ब का ही आता हैं। 

यह एक बहुत लोकप्रिय बल्ब है, जो दूसरों बल्बों की तुलना में कम बिजली की खपत करता है। इसके अलावा LED बल्ब की लाइफ भी दूसरों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि अगर एक LED बल्ब को 24 घंटे तक खुला छोड़ दिया जाए या जलाया जाए तो बिजली का कितना बिल आएगा? तो आइए जानते हैं इसके बारे में....... 



  एक LED बल्ब पूरे दिन यानी 24 घंटे में कितनी  बिजली का उपयोग करता है? 

यदि भारत में एक LED बल्ब को पूरे दिन यानी 24 घंटे जलाकर के छोड़ दिया जाता है, तो बिजली की खपत और बिजली का बिल उसकी Volt(वोल्ट) क्षमता और बिजली की इकाई लागत पर निर्भर करता है। 



उदाहरण के लिए यदि एक LED बल्ब की volt(वोल्ट) क्षमता 5 volt(वोल्ट) है और प्रति यूनिट बिजली की लागत 7 रुपये है, तो हमें इस बिजली की खपत को जानने के लिए LED बल्ब की volt(वोल्ट) क्षमता को प्रति दिन बिजली की खपत में बदलना होगा। 


9 volt(वोल्ट) 0.005 kw(किलोवोल्ट) के बराबर होता है। इसलिए अगर LED बल्ब को जलाकर पूरे दिन यानी 24 घंटे  के लिए छोड़ दिया जाए तो इतनी बिजली की खपत होगी।


      => [ 0.005 KW × 24 घंटे = 0.12 kWh ]


एक दिन के लिए LED बल्ब की बिजली का उपयोग करने की लागत को जानने के लिए खासतौर पर हमें बिजली की खपत और प्रति यूनिट को गुणा करना पड़ेगा। 

 

      => [ 0.12 kWh × 7/ kWh = 0.84 रुपये ]



●  इसको भी जानिए कि पूरे महीने में कितना हो  सकता है बिजली का बिल? 

इसे मै एक उदाहरण से स्पष्ट करता हूँ। कि जैसे भारत में एक दिन यानी 24 घंटे के लिए यदि 5 volt(वोल्ट) का बल्ब जलाकर छोड़ दिया जाए तो 7 रुपये प्रति यूनिट बिजली की लागत के हिसाब से बिल लगभग 0.84 रुपये आता है जैसा की उपर दर्शाया गया है लेकिन अब मासिक यानी एक महीने का बिल प्राप्त करने के लिए इस बिल(0.84) से 30 से गुणा करें और इस प्रकार 30 दिनों के लिए 24 घंटे 5 volt(वोल्ट) के LED बल्ब को चालू रखने पर 25.20 रुपये का बिजली बिल आएगा। 



Note => केवल उदाहरण के लिए इस पोस्ट मे मैने आपको 5 volt (वोल्ट) के LED बल्ब को दर्शाया है और बिजली की यूनिट 7 रुपये दर्शायी हैं और महीने को 30 दिन का दर्शाया हैं। तो आपसे अनुरोध है कि आप अपने अनुसार LED बल्ब, बिजली की यूनिट को और महीने को बदलकर बिजली का बिल निकाल सकते हैं और इसी प्रकार से पंखा, कूलर, टी वी, फ्रिज आदि काफी सारी चीजो का बिल निकाल सकते हैं। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें