जाने कि Window AC और Split AC क्या हैं|

What is Window AC and Split AC?



दोस्तों अब तो सर्दियां चली गई हैं और तेजी से गर्मी पड़ना शुरू हो गयी है। इस बार फरवरी के महीने मे ही इतनी गर्मी हो रही हैं इसके हिसाब से ये अनुमान लगाना गलत नही हैं कि मई और जून मे टेम्प्रेचर 40° - 45° डिग्री से कम होगा। अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस बार गर्मी में आपका काम पंखे से हो जाएगा तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं, क्योंकि इस बार जितनी कड़ाके की ठंड पड़ी है उससे कहीं ज्यादा तपती गर्मी भी पड़ेगी। कहीं कहीं कुछ लोगों ने अभी से AC का उपयोग करना शुरू भी कर दिया हैं। 



दुनिया भर मे काफी घर (लगभग 40% लोग) ऐसे भी है जिनके घरों मे पहले से ही कोई न कोई AC जरूर लगा हुआ हैं। वे लोग जैसे ही गर्मियों की शुरुआत होती है वैसे ही उनमे से कई लोग अपने AC मे लगे फिल्टर को साफ करते हैं या किसी मिस्त्री को बुलाकर फिल्टर को साफ करवा देते है और साथ ही साथ गैस को भी रिफिल करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नया AC को खरीदने के बारे में सोचते हैं। 



अगर आप भी इस भयानक गर्मियों में AC खरीदने का मन बना रहे हैं। तो आपके लिए मार्केट मे Voltas,    Blue StarWhirlpoolHitachiSamsung, LG जैसे कई कंपनियों के ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आपने भी अपने Living room या Bedroom के लिए एक नया AC खरीदने का पूरा मन बना लिया हैं तो आपको इन बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं कि आपके लिए किस प्रकार का एसी अत्यंत सुविधाजनक रहेगा। क्यों कि बाजार मे कई प्रकार के एसी आपकी सुविधा अनुसार मौजूद हैं। 




अगर मौजूदा समय मे बाजार मे उपलब्ध AC के प्रकारों की बात की जाए तो बाजार मे 10 प्रकार के AC आपकी  सुविधानुसार  विकल्प  के  तौर  पर  मौजूद है....... 

1=>  विंडो एसी (window AC) 

2=>  स्पिल्ट एसी (spilt AC) 

3=>  कैसेट एसी (kaiset AC) 

4=>  पोर्टेबल एसी (portable AC) 

5=>  डक्टलेस स्पिल्ट एसी सिस्टम (Ductles Split AC System) 

6=>  पैकेजेड टर्मिनल एसी (Packagd Terminal AC) 

7=>  हाइब्रिड / डुअल फ़्यूल एसी (Hybrid / Dual Fuel AC) 

8=>  जियोथर्मल एसी सिस्टम (Geothermal AC System) 

9=>  थ्रू-द-वॉल एसी (Through-the-wall AC) 

10=> सेंट्रल एसी (Central AC) 

 

यहाँ पर हम  आप लोगो को सिर्फ और  सिर्फ मात्र 2 AC ( window AC और split AC ) के बारे मे ही समझायेंगे क्योंकि सारे AC के बारे मे समझाने पर पोस्ट काफी लंबी हो जाएगी। 


तो चलिए अब हम आप सभी लोगों को समझाते हैं इस window AC और split AC के बारे मे....... 



विंडो एसी(window AC) :-


window AC उस AC को कहते है जिसे खिड़की पर लगाया जाता है। कई जगह आपने देखा होगा कि लोग कूलर को अपनी खिड़की पर लगवाते हैं ठीक उसी प्रकार Window AC को भी खिड़की पर लगवाया जा सकता है। खिड़की पर लगने वाले AC को ही Window AC कहा जाता है। अगर आपका कमरा पूरी तरह से पैक नहीं हैं और उसमें खिड़की है तो आपके लिए विंडो एसी को लगवाना ही सही रहेगा। विंडो एसी सिंगल यूनिट के होते है और इन्हें खिड़की पर बड़ी आसानी से लगाया सकता है ये छोटे कमरों के लिए बहुत उपयुक्त होते है लेकिन ये आवाज ज्यादा करते है। 



                  यदि आप किराए के मकान में रहते हैं और हर साल या दो साल में या साल मे कई बार आपको मकान बदलना पड़ता है। तो आपके लिए सिर्फ और सिर्फ विंडो एसी ही सही विकल्‍प रहेगा। क्‍योंकि split AC की इंस्‍टॉलेशन कॉस्‍ट window AC के मुकाबले कहीं अधिक ज्‍यादा होती है। वहीं इसे अनइंस्‍टॉल करने के लिए भी आपको हमेशा किसी एक्‍सपर्ट की मदद की जरूरत होती है।


            अगर इसकी कीमत के आधार पर देखा जाए तो विंडो एसी अन्य AC के मुकाबले काफी सस्‍ते होते हैं। और अगर मेंटेनेंस की बात की जाए तो भी विंडो एसी काफी कम बजट मे पड़ते हैं। यदि इसकी परफॉर्मेंस और पावर सेविंग की बात करे तो अन्य AC के मुकाबले इनमे कोई अंतर नहीं होता हैं। यही कारण है कि 70 फीसदी से अधिक कस्टमर विंडो एसी को ही खरीदना पसंद करते हैं। 


अगर आप तुरंत कूलिंग चाहते हैं तो आपके लिए विंडो एसी ही सबसे बेहतर रहेगा। विंडो एसी में एक बात और होती हैं कि विंडो एसी मे विंडो के पास सबसे ज्यादा कूलिंग रहती है। अगर आपके घर मे अच्छा विंडो स्पेस है और साथ ही साथ आप पैसों की बचत भी करना चाहते हैं तो सिर्फ विंडो एसी ही आपके लिए ठीक रहेगा। 



●  विंडो एसी के फायदे (Benefits of window AC) :-

Window AC को आसानी से instal किया जा सकता है। ये split AC की तुलना में कम महंगे होते हैं। इसको लगाने के लिए आपको दीवार में ड्रिल करने की जरूरत नहीं होती है। इन AC में मेंटनेंस का खर्चा काफी कम होता है और ये AC बिजली की खपत को भी कम करते हैं। 


●  विंडो एसी के नुकसान (Disadvantages of Window AC) :-

Window AC पूरे कमरे को धीरे-धीरे ठंडा करते हैं।यह split AC के मुकाबले कुछ ज्यादा ही ज्यादा शोर करते हैं। खास बात यह है कि इनको लगाने के लिए कमरे में खिड़की का होना बहुत जरूरी है। बाहर लगे होने की वजह इनके जल्दी खराब होने का खतरा भी अधिक बना रहता है। 





स्प्लिट एसी (split AC) :-


Split AC दो यूनिट या दो भागों में विभाजित होता है। पहला भाग होता है "Out-Door" और दूसरा भाग होता है "In-Door"। इस split AC को ज्यादा बड़े रूम में भी सेट किया जा सकता है अगर जगह बड़ी है तो window AC की तुलना मे split AC की सहायता से अपने कमरे को जल्दी ठंडा किया जा सकता हैं। इसमें In-Door यूनिट को घर के अंदर लगाया जाता है, और Out-Door यूनिट को छत पर या घर के बाहर लगाया जा सकता है। जहाँ In-door और Out-door यूनिट को एक पाइप लाइन के द्वारा एक दूसरे से जोड़ दिया जाता है। 



कुछ लोगो को तो आप सभी लोगो ने देखा ही होगा कि उनकी नींद किसी जरा सी भी आवाज होने पर टूट जाती हैं। अगर आपको भी ऐसी ही समस्या है तो आपके लिए split AC चुनाव ही सही रहेगा, क्योंकि इसका मुख्य भाग बाहर लगा होता है इसलिए शोर की तो जरा भी गुंजाइश नहीं रहती। आपने अभी तक जितने भी घरों मे AC देखें होंगे, उनमे से ज्यादतर घरों मे split AC ही होंगे। ये सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला AC है। अगर आपका घर या ऑफिस पूरी तरह से पैक है तो आप बेझिझक और बेफिक्र होकर इस AC को चुन सकते हैं। आजकल के समय मे तो फ्लैट आदि में बालकनी और बेडरूम में विंडो नहीं होती हैं। 


तो ऐसे फ्लैटों में आप के लिए सिर्फ split AC ही बेहतर विकल्प है। इसमें एक खास बात यह हैं कि यह AC पूरे कमरे में एक जैसी बराबर कूलिंग करते हैं। 



●  स्प्लिट एसी के फायदे (Benefits of split AC) :-

Split AC कमरे को बहुत जल्द ठंडा कर देते हैं। इनमें चौड़े ब्लोअर लगे होते हैं जो अधिक मात्रा में ठंडी हवा देते हैं। इसका कंप्रेसर नार्मल(कम) आवाज करता है। इसका कंडेन्सर बाहर होता है। अगर आपके कमरे में विंडो नहीं है तो भी आप इसे कमरे में लगा सकते हैं। 


●  स्प्लिट एसी के नुकसान (Disadvantages of Split AC) :-

Split AC को इंस्टॉल करना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको दीवार में ड्रिल करना पड़ता है। ये एसी थोड़े महंगे होते हैं। साथ ही ये बिजली की भी ज्यादा खपत करते हैं। इनका मेंटेनेंस विंडो एसी की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है। 




Conclusion :- इस आर्टिकल में आपने एसी के प्रकारो के बारे में जाना है कि एक कितने प्रकार की होती है साथ ही आपने यह भी जाना है की window AC क्या होती है और split AC क्या होती है|

यह जानकारी आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वे भी AC के प्रकारों के बारे में जान सके| और आगे भी हम इसी प्रकार के उपयोगी पोस्ट डालते रहेंगे|



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें